Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात

IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात

PMO ने कहा, IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2021 23:44 IST
Narendra Modi, Narendra Modi Gita Gopinath, Gita Gopinath, IMF Gita Gopinath Modi
Image Source : TWITTER.COM/PMOINDIA IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Highlights

  • 49 वर्षीय गीता गोपीनाथ जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी।
  • गीता गोपीनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है।
  • गीता गोपीनाथ को पदोन्नत कर संगठन का प्रथम उप प्रबंध निदेशक (FDMD) बनाया जा रहा है।

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई। हालांकि दोनों में क्या बात हुई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

PMO ने कहा, ‘IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।’ 49 वर्षीय प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी। मैसूर में जन्मी गोपीनाथ वैश्विक वित्तीय संस्थान की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं।


बता दें कि IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को पदोन्नत कर संगठन का प्रथम उप प्रबंध निदेशक (FDMD) बनाया जा रहा है। वह इस पद पर जेफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी जो अगले साल की शुरुआत में IMF छोड़ने की योजना बना रहे हैं। गोपीनाथ, जनवरी 2022 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपने शैक्षणिक पद पर लौटने वाली थीं। उन्होंने IMF की मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में 3 साल काम किया है।

IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा, ‘जेफ्री और गीता दोनों शानदार सहयोगी हैं। मैं जेफ्री को जाते हुए देखकर दुखी हूं, लेकिन साथ ही, मुझे खुशी है कि गीता ने हमारे साथ बने रहने और FDMD के रूप में नयी जिम्मेदारी स्वीकार करने का फैसला किया है।’ जॉर्जीवा ने कहा कि IMF के काम में गोपीनाथ का योगदान पहले से ही असाधारण रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement