Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Weather Report Today: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल? यहां जानें पूरा अपडेट

IMD Weather Report Today: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल? यहां जानें पूरा अपडेट

देश में मॉनसून का आखिरी चरण शुरू हो चुक है। कई राज्यों में गर्मी और उमस की वापसी हो गयी है तो वहीं, कई राज्यों में हल्की बूंदा-बांदी का दौर अब भी जारी है। आइए जानते हैं विभिन्न राज्यों में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published on: September 26, 2023 11:37 IST
Mausam update- India TV Hindi
Image Source : FILE मौसम अपडेट।

Weather Today: उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी जारी है तो वहीं, कई जगह बिजली गिरने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, विभिन्न राज्यों में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल? आइए जानते हैं...

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए- यहां क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर का हाल

दिल्ली एनसीआर में लोगों को गर्मी के साथ ही उमस का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में आने वाले 3-4 दिनों तक तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में अब बारिश की संभावना कम नजर आ रही है। हालांकि, इस क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता बेहतर बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 118 रहा था। 

यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भी अब बारिश का सिलसिला थमता दिखाई पड़ रहा है। मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, राज्य के किसी भी क्षेत्र में अब मूसलाधार बारिश की संभावना कम ही है। वहीं, तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। राजधानी लखनऊ में भी सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी बादलों के बीच तेज धूप के कारण उमस जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है। पूर्वी यूपी में मंगलवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 

बिहार झारखंड में कैसा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन तक बिहार में हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। उत्तर बिहार में कम ही बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि, राजधानी पटना में के कुछ हिस्सों में 30 सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय जैसे क्षेत्रों में 1 अक्टूबर से फिर से तेज बारिश का अनुमान है। झारखंड की राजधानी रांची समेत विभिन्न इलाकों में  झमाझम बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 5 से 6 दिनों तक मॉनसून के सक्रिय रहने का अनुमान है।

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का हाल
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में बारिश हो रही है। राज्य के उज्जैन, खंडवा सहित आसपास के कई  जिलों में अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना है। वहीं, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, देवास, बालाघाट मंदसौर जिले के लिए येलो अलर्ट है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव व बस्तर जैसे जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का अनुमान है। वहीं, बिलासपुर, रायपुर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे लोकसभा सीट का विवाद खत्म! बीजेपी के लिए छोड़ सकते हैं CM एकनाथ शिंदे, सामने आई ये बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- जालौन में बाबा बागेश्वर बोले- देश को हिंदू राष्ट्र बनाने लिए हमें अपने धर्म-संस्कृति की पहचान को छिपाना नहीं, दिखाना होगा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement