Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD weather report: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, अगले कुछ दिन तक बारिश की संभावना

IMD weather report: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, अगले कुछ दिन तक बारिश की संभावना

IMD ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो आम आदमी को बड़ी राहत हो जाएगी क्योंकि गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 24, 2023 8:13 IST, Updated : May 24, 2023 8:13 IST
IMD weather report
Image Source : FILE दिल्ली में होने वाली है बारिश!

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है। हालात ये हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है और दिन में तो हालात ऐसे होते हैं कि लोग पसीने से नहाए हुए होते हैं। दिल्ली के तापमान ने बीते दिनों 46 डिग्री का आंकड़ा छुआ है। हालांकि इस बीच IMD ने जो संभावना जताई है,वो दिल्ली-एनसीआर वालों को राहत पहुंचा सकती है। 

IMD ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो आम आदमी को बड़ी राहत हो जाएगी क्योंकि गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही है। 

कब तक होगी बारिश?

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई इलाकों में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश हो सकती है क्योंकि पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली और ओले गिरने की भी आशंका है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री रह सकता है। 

ये भी पढ़ें: 

अध्यादेश को रोकने के लिए विपक्ष की गोलबंदी करने में जुटे CM केजरीवाल, कौन सी पार्टी बन सकती है संकटमोचक?

केरल के मंदिरों में अब नहीं लगेगी RSS की शाखा, त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड का आदेश; कांग्रेस ने किया समर्थन

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement