देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। दोपहर के समय घरों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। हालांकि, दिल्ली एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आइए जानते हैं 10 मई शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में क्या रहेगा मौसम का हाल, हमारी इस खबर के माध्यम से।
अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए- यहां क्लिक करें
दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है। इसके असर से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आदि में गर्मी से राहत की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन राज्यों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। राजधानी के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। आने वाले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है। 10 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
यूपी, बिहार आदि में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के लोगों को तेज धूप और लू से राहत मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि 13 मई तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 14 और 15 मई को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क होगा। बिहार के उत्तरी हिस्से के विभिन्न जिलों में गर्मी से राहत और हल्की बारिश देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में भी शुक्रवार को रुक-रुक कर के हल्की बारिश हो रही है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में बारिश के कारण जंगलों में लगी आग बुझ गई है जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, भारी बारिश से हालात भी बुरे हो गए हैं। अल्मोड़ा और बागेश्वर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सावधान किया है।
ये भी पढे़ं- Kedarnath जा रहे हैं, तो तुरंत करा लीजिए रजिस्ट्रेशन, वरना फंस जाएंगे तो होगी दिक्कत, जानें कहां और कब होगी चेकिंग
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आज से शुरू, मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना की