दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दरअसल यहां आए दिन हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इस बीच अब मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग की तरफ से किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि भविष्य के लिए येलो अलर्ज जारी की गई है और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
अगर यूपी के मौसम की बात करें तो पिछले दो सप्ताह में राज्य में काफी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इस कारण मौसम का हाल सुहाना बना हुआ है। इस बीच 10-13 जुलाई के बीच राज्य में फिर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस कारण कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मंगलवार को अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से मॉनसून राज्य में फिर से एक्टिव होने वाला है। अगले तीन से चार दिन तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और पूर्वी में जोरदार बारिश होने की संभावना है। आंचलिक मौसम केंद्र की चेतावनी के मुताबिक बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी तराई यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार के मौसम की अगर बात करें तो यहां अगले 72 घंटे में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। ऐसे में जिन जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, उन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि मौसम पटना, गया, औरंगाबाद, आरा, जमुई, बक्सर, नवादा और नालंदा जिले में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अबतक राज्य में 248.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं रोहतास में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हुए हैं।