IMD Weather Forecast Today: उत्तर भारत में ठंड पड़ने लगा है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मौसम बदलने वाला है। इस कारण 27-28 नवंबर के बीच मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि 24 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकती है। आज आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। 26 नवंबर की सुबह तक धुंध नजर आ सकती है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 नवंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं दिल्ली एनसीआर में आज कोहरा हल्का देखने को मिल रहा है। लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर पहले की ही तरह बना हुआ है।
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कई स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 नवंबर को पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल गरज भी देखने को मिल सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इस बारिश के बाद से सर्दी की शुरुआत हो सकती है। हालांकि अभी तक यूपी में हल्की सर्दी देखने को मिल रही है। बता दें कि 24 नवंबर को सबसे कम तापमान मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतर जिलों में 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया है।
बिहार का मौसम
बिहार में भी इस बार सर्दी लोगों को कंपाने वाली है। बता दें कि राज्य में सुबह और रात के वक्त हल्की ठंड देखने को मिल रही है। आईएमडी पटना की जनकारी के मुताबिक अगले 48 घंटे में बिहार में पुरवैया चलने की संभावना है। बता दें कि यहां सर्दी आगामी कुछ दिनों में और पड़ने की संभावना है। 25 नवंबर को पुरवैया बहने के कारण राज्य में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाएगा। वहीं राज्य में वर्तमान में सुबह और शाम के वक्त कोहरा भी देखने को मिल रहा है। वहीं लोगों को हल्की ठंड का एहसास भी हो रहा है। ऐसे में देखना यह है कि कड़ाके की ठंड की शुरुआत कब से होने वाली है।