Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Weather Forecast Today: देश के 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी सहित कई राज्यों पर अगले 24 घंटे भारी

IMD Weather Forecast Today: देश के 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी सहित कई राज्यों पर अगले 24 घंटे भारी

नॉर्थ से साउथ तक सैलाबी तांडव से हालात विकट बने हुए हैं। 22 राज्यों में आसमानी आफत का अलर्ट है। उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बादल फटने के बाद सैलाबी संकट ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Aug 02, 2024 7:59 IST, Updated : Aug 02, 2024 12:28 IST
IMD Weather Forecast Today delhi ncr weather forecast bihar ka Mausam up weather news
Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली में बुधवार की शाम उमसभरी गर्मी के बाद तेज बारिश देखने को मिली। इसके बाद दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गयाी। इसी कड़ी दिल्ली में 2 जून को भी दिन की शुरुआत बारिश से हुई है। दरअसल 2 जून की रात से ही दिल्ली-एनसीआर रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि सबसे अधिक बारिश मयूर विहार में 119 एमएम दर्ज की गई है। मात्रा आधे घंटे के भीतर ही दिल्ली में झमाझम बारिश हुई। बता दें कि भारी बारिश के कारण दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बार फिर जलभराव देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आगामी कुछ दिनों में ऐसे ही रूक-रूक कर बारिश देखने को मिलेगी।

देश में होगी अच्छी खासी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभाग ने देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्र में नियमित आधार पर अच्छी खासी वर्षा गतिविधि को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था और 30 जुलाई की सुबह केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केरल सरकार ने भारी बारिश के कारण वायनाड में संभावित प्राकृतिक आपदा के बारे में केंद्र की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार सुबह (30 जुलाई) को वायनाड जिले में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई। शाह के दावे का जवाब देते हुए, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि आईएमडी ने भूस्खलन से पहले जिले में केवल एक आरेंज अलर्ट जारी किया था। 

भारी मात्रा में होगी बारिश

उन्होंने कहा कि जिले में 572 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जो आईएमडी द्वारा की गई भविष्यवाणी से काफी अधिक है। आईएमडी प्रमुख ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मौसम विभाग ने 18 जुलाई और 25 जुलाई को भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अच्छी खासी वर्षा् गतिविधि के लिए एक विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया था। महापात्र ने कहा, "25 जुलाई को जारी दीर्घकालिक पूर्वानुमान में 25 जुलाई से एक अगस्त तक पश्चिमी तटीय क्षेत्र और देश के मध्य भागों में अच्छी खासी बारिश की गतिविधि का संकेत दिया गया था। हमने 25 जुलाई को एक येलो अलर्ट जारी किया था, जो 29 जुलाई तक जारी रहा, जब हमने आरेंज अलर्ट जारी किया। 30 जुलाई की सुबह एक रेड अलर्ट जारी किया गया था, जो दर्शाता है कि 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।" 

क्या बोले आईएमडी प्रमुख

आईएमडी प्रमुख ने कहा कि आरेंज अलर्ट का मतलब है "कार्रवाई के लिए तैयार रहें और किसी को रेड अलर्ट का इंतजार नहीं करना चाहिए।" उन्होंने कहा कि इसी तरह, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए चेतावनी दी गई थी। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग लापता हो गए। यहां बारिश से कई घर और सड़क बह गई और दो पनबिजली परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाया। महापात्र ने कहा कि यह पता लगाना मुश्किल है कि हिमाचल प्रदेश में बादल फटा या नहीं। उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए, दिल्ली में भी (बुधवार रात को) बहुत कम समय में भारी बारिश हुई। हम इसे अत्यधिक तीव्र वर्षा कहते हैं।" उन्होंने बताया, "दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का कारण मानसून की रेखा का (अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण से) उत्तर की ओर खिसकना है।" महापात्र ने बताया कि दिल्ली के लिए दो दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया था। 

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement