Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Weather Alert: दिल्ली में फिर होने वाली है बरसात, जानें पंजाब-हरियाणा और यूपी-बिहार का भी हाल

IMD Weather Alert: दिल्ली में फिर होने वाली है बरसात, जानें पंजाब-हरियाणा और यूपी-बिहार का भी हाल

14 जनवरी 2025 को दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड, कोहरा, और शीतलहर का असर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और घने कोहरे की संभावना है। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, और यूपी में मौसम में बदलाव की उम्मीद है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 14, 2025 7:37 IST, Updated : Jan 14, 2025 7:37 IST
IMD Weather Forecast Today, IMD, Weather Forecast Today
Image Source : PTI दिल्ली में आने वाले दिनों में फिर से बरसात हो सकती है।

IMD Weather Forecast Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाएं अपना असर दिखा रही हैं, जबकि कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का कहर बरस रहा है। दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि अब सुबह का कोहरा परेशानी का कारण नहीं बन रहा है और सोमवार को दिन में तेज धूप निकली थी। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में जल्द ही बारिश की संभावना जताई है। आइए, जानते हैं देशभर में मौसम का क्या हाल है।

दिल्ली में फिर होने वाली है बारिश!

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, दिल्ली में जहां 14 जनवरी को हल्के से लेकर भारी कोहरा देखने को मिल सकता है, वहीं 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। 15 जनवरी को अधिकतर स्थानों पर घना और कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा हो सकता है, साथ ही शाम और रात में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 16 जनवरी को मध्यम कोहरा और आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, और सुबह हल्की बारिश की संभावना है। 17 से 19 जनवरी तक भी दिल्ली में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है।

पंजाब-हरियाणा में क्या है मौसम का हाल?

पंजाब के मौसम की बात करें तो आज घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, सूबे के कई इलाकों में 15 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब में 16 से 19 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट रहेगा। वहीं, हरियाणा में भी आज यानी कि मंगलवार को घना कोहरा परेशान कर सकता है। यहां 15 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। 16 से 19 जनवरी तक हरियाणा में भी घना कोहरा सक्रिय रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ, हिमाचल में शीतलहर

जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा और 19 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाएं तापमान में गिरावट ला सकती हैं, जिससे ज्यादा ठंड लग सकती है। विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हिमाचल प्रदेश में भी आज शीतलहर और कोहरे का असर हो सकता है, और 15 जनवरी को कई इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में दिन में तेज धूप खिल रही थी, जबकि रातें ठंडी हो रही थीं।

बिहार में पछुआ हवा चलने से कुछ जिलों में बढ़ेगी ठंड

बिहार के कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसकी वजह से दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार के कुछ जिलों में लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के 38 जिलों में से 11 जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा बाकी 27 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

राजस्थान के कई हिस्सों में हो सकता है घना कोहरा

राजस्थान में पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में आज घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14, 15 और 16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभागों में बारिश हो सकती है। कई जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों के दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना है, और नीमच में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement