Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़-हरियाणा के लोगों की बढ़ सकती है परेशानी

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़-हरियाणा के लोगों की बढ़ सकती है परेशानी

मौसम विभाग ने आज और कल देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। यहां पर उमस भरी गर्मी पड़ रही है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: August 16, 2024 7:01 IST
उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट - India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्लीः देश के अलग-अलग राज्यों में जहां बारिश हो रही है वहीं कुछ इलाके ऐसे भी जहां के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। हिमाचल-उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

इन जगहों पर 21 अगस्त तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा क्षेत्रों में 21 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है। 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है। आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बारिश का अलर्ट

बिहार, झारखंड, ओडिशा,  नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आज और कल  छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा हो सकती है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।  

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश हुई तथा वर्षाजनित हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से राज्य में बारिश कम होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभागों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement