Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Alert Weather Update LIVE: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, गुजरात में हाहाकार; जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

IMD Alert Weather Update LIVE: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, गुजरात में हाहाकार; जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

पूरे देश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। यूपी से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक तमाम इलाकों में बादल अपनी पूरी ताकत से बरस रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: July 27, 2024 0:11 IST
India Rain, Mumbai Rains, Mumbai Rain Update- India TV Hindi
Image Source : PTI भारी बारिश ने महाराष्ट्र में काफी तबाही मचाई है।

देश में मॉनसून अपने उफान पर है और तमाम इलाकों में बादलों से पानी की जगह आफत की बरसात हो रही है। बाढ़ और बारिश ने महाराष्ट्र और गुजरात में काफी तबाही मचाई है, और देश के कई अन्य इलाके भी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं और बरसात की वजह से लोगों की जान भी गई है। आज भी महाराष्ट्र समेत देश के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश और मौसम से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

IMD Rain Alert LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 2:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली के निवासी ने केजरीवाल से पूछे सवाल

    साकेत मेट्रो के पास दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने भारी बारिश को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं कि उन्होंने सारे नाले साफ कर दिए, अब इस कमर तक भरे पानी में आप देख लीजिए कि कितने नाले साफ हुए हैं? बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार से पूछा था कि दिल्ली मे नालों की सफाई कब तक होगी? कोर्ट ने दिल्ली की आबादी को देखते हुए मास्टर प्लान बनाने की भी सलाह दी थी। (IANS)

  • 1:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात में जीरा झरना उफान पर

    गुजरात के डांग में लगातार बारिश के कारण जीरा झरना उफान पर है।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात के नवसारी में जलभराव

    गुजरात के नवसारी में लगातार बारिश के कारण शहर में जलभराव देखा गया।

  • 10:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में बारिश से इन इलाकों में ट्रैफिक हुआ प्रभावित

    दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात भी बाधित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने अलर्ट जारी कर जलभराव और नालों का पानी बाहर आने के कारण प्रभावित सड़कों के बारे में यात्रियों को सूचित किया और उन्हें अन्य रास्तों से जाने के लिए कहा। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मदर टेरेसा क्रीसेंट, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास न्याय मार्ग, सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन, शांति पथ, भीकाजी कामा प्लेस और मोतीबाग रिंग रोड बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। 

  • 9:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी भरा पानी

    दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। वीडियो कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से है।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट

    धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे और मेट्रो पिलर नंबर 156 के पास जीजीआर/पीडीआर पर जलभराव के कारण रिंग रोड, वंदेमातरम मार्ग और एनएच-48 पर यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन हिस्सों से बचें और अपनी यात्रा की योजना हालात के हिसाब से बनाएं।

     

  • 7:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र के कई जिलों में स्कूल बंद

    महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर नवी मुंबई, पनवेल और रायगड़ के स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित है। हालांकि इन क्षेत्रों में फिलहाल बारिश सामान्य है। रिपोर्ट: समीर भिसे

  • 7:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुरुवार को मुंबई में रद्द करनी पड़ीं 11 उड़ानें

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण गुरुवार को कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 10 उड़ानों को आस-पास के हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किया गया। मुंबई हवाई अड्डे पर दृश्यता 300 मीटर तक कम हो जाने के कारण 'रनवे' पर संचालन को 2 बार रोकना पड़ा।

     

  • 7:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात के सूरत में कई गांवों का संपर्क टूटा

    गुजरात में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वडोदरा से राजकोट और सूरत से पंचमहल तक हर ओर मौसम का आघात है। सूरत में गांवों में हालात बिगड़ गए हैं। सूबे में अंबिका नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि कावेरी, पूर्णा, नर्मदा, तापी, माही और सरस्वती नदियां भी उफान पर हैं। इन नदियों की वजह से सूरत, कच्छ, द्वारका, नवसारी, वडोदरा और वलसाड जैसे जिलों में बाढ़ के हालात हैं।

     

  • 7:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली के मोतीबाग में भी पानी भरा

    दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद कुछ जगहों पर जलभराव हुआ। वीडियो मोतीबाग क्षेत्र से है।

     

  • 7:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न

    राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। यह वीडियो शांति पथ से है।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र के कई शहर जलमग्न

    महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश आफत बनकर बरसी है। पुणे शहर टापू बन गया है। कोल्हापुर में सबकुछ पानी में डूब गया है। रायगड़ में बारिश का पानी सैलाब बनकर तबाही मचाने पर अमादा है जबकि मुंबई में सड़कें दरिया बन गई हैं। नवी मुंबई के हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं।

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देहरादून में भी भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तराखंड के देहरादून में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई, पालघर, ठाणे और रत्नागिरी में तेज़ बरसात की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement