Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मौसम की भविष्यवाणी: अब तो ठंड जा रही, इस बार भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, IMD ने किया अलर्ट

मौसम की भविष्यवाणी: अब तो ठंड जा रही, इस बार भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, IMD ने किया अलर्ट

सर्दियों का मौसम अब खत्म होने वाला है और गर्मियां आने वाली हैं। इस बार भीषण गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है और कहा है कि अल नीनो की वजह से इस साल बारिश कम होगी और गर्मी ज्यादा पड़ेगी।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Feb 11, 2023 07:55 am IST, Updated : Feb 11, 2023 08:11 am IST
weather forecast- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO इस साल भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार

 

Weather Forecast: ठंड अब देश छोड़कर जाने को तैयार है और गर्मी अब दस्तक देने वाली है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में अभी बर्फबारी जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल काफी ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इसकी वजह अल नीनो को बताया गया है। वैज्ञानिकों को मिले प्रारंभिक डेटा के मुताबिक इस वर्ष अल नीनो जलवायु पैटर्न की वजह से संभावित रूप से मौसम बेहद गर्म रहने की संभावना है और भीषण गर्मी  की चेतावनी दी गई है, हालांकि वे स्वीकार करते हैं कि समय से पहले वार्षिक मानसून और बारिश पर अल नीनो के प्रभाव का आकलन करना सटीक नहीं भी हो सकता है। 

यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के नवीनतम संभावित अनुमानों के अनुसार, जून, जुलाई और अगस्त के महीनों के दौरान अल नीनो की स्थिति के प्रबल होने की लगभग 50% संभावना है और जुलाई, अगस्त सितंबर में 58% रहने की संभावना है। ला नीना प्रभाव के लगातार तीन वर्षों के बाद, दुनिया भर के वैज्ञानिक अल नीनो की स्थितियों के उभरने का अनुमान लगा रहे हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मार्च-अप्रैल-मई में ऐसा होने की कम संभावना है, जो अप्रैल-मई-जून में लगभग 15% और मई-जून-जुलाई में लगभग 37% तक बढ़ जाती है।

आईएमडी जारी करेगा पूर्वानुमान

NOAA ने कहा है कि अल नीनो का प्रभाव भारत में दिखेगा क्योंकि देश में अल नीनो का गर्मी और कमजोर मानसूनी बारिश के साथ गहरा संबंध है। भारत मौसम विज्ञान विभाग या आईएमडी का भी यही मानना है। आईएमडी के मुताबिक "ला नीना की स्थिति कमजोर हो रही है। प्री-मानसून सीज़न और इसके बाद मानसून के दौरान अल नीनो की स्थिति बनने की 50% संभावना है। आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि अल नीनो के प्रभाव पर तुरंत टिप्पणी करना तो मुश्किल है। भारत में अल नीनो सीजन शुरू होने में अभी भी तीन-चार महीने का समय है तो पूर्वानुमान सटीक नहीं भी हो सकता है। हम 28 फरवरी को अपना नवीनतम ईएनएसओ पूर्वानुमान जारी करेंगे। "

ला नीना के बाद अल नीनो से बढ़ी वैज्ञानिकों की चिंता

एक विशेषज्ञ ने कहा कि ला नीना से अल नीनो की ओर बढ़ना अपने आप में चिंताजनक है। जलवायु और मौसम विज्ञान, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि “कुछ समय के लिए अल नीनो की स्थिति की तुलना में एक विकसित अल नीनो अधिक खतरनाक है। हम अल नीनो की स्थिति को अब विकसित होते देख रहे हैं। बहुत जल्द ईएनएसओ की तटस्थ स्थिति दर्ज की जाएगी और फिर मानसून के दौरान एल नीनो विकसित होगा। एक मध्यम अल नीनो का मानसून पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। इससे बारिश कम हो सकती है लेकिन हम तुरंत यह नहीं कह सकते कि मानसून सामान्य से कम रहेगा या नहीं।

उन्होंने कहा कि इस बार अतिरिक्त मानसून वर्ष होने की संभावना नहीं है। ला नीना की स्थिति के बावजूद अब तक हमने सामान्य तापमान से ऊपर और यहां तक ​​कि पिछले वसंत में भीषण गर्मी देखी है। यह वसंत उतना खराब नहीं हो सकता है लेकिन फरवरी और मार्च में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। गर्मी का तापमान बहुत अधिक हो सकता है।

इस साल भीषण गर्मी के हैं आसार

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा है कि वर्तमान में ला नीना अपेक्षाकृत कमजोर लेकिन असामान्य रूप से लंबा रहा है। यह 2020 में शुरू हुआ था और अब  “एक मध्यम अल नीनो मानसून को प्रभावित कर सकता है। यह वर्षा की मात्रा को कम कर सकता है, लेकिन फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि यह कितना प्रभावित करेगा और मानसून सामान्य से कम रहेगा या नहीं। यदि उन महीनों के दौरान सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव की स्थिति होती है तो इससे मानसून को मदद मिल सकती है। हमें अन्य मापदंडों की भी बारीकी से निगरानी करनी होगी। ” 

राजीवन ने कहा कि यह निश्चित है कि 2023 में कड़ाके की गर्मी देखने को मिलेगी और उन्होंने शुरुआती अनुकूलन योजनाओं की सिफारिश की है और कहा है कि "मुझे पूरा यकीन है कि इस साल भीषण गर्मी होगी और प्रशांत महासागर के गर्म होने का व्यापक प्रभाव पड़ेगा। यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास ताप अनुकूलन योजनाएं हों।"

ये भी पढ़ें:

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हुई पत्थरबाजों का शिकार, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली ट्रेन को बनाया गया निशाना

"ये वतन जितना मोदी का, उतना ही महमूद का है," जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष ने कही बड़ी बातें; VIDEO

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement