Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर-भारत में गुलाबी ठंड, जानें कैसा रहेगा मौसम?

केरल में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर-भारत में गुलाबी ठंड, जानें कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक केरल में भारी बारिश होगी वहीं उत्तर भारत में गुलाबी ठंड का एहसास होगा। दिल्ली-यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में दिन ढलते ही हल्की ठंड लगेगी। जानें कैसा रहेगा मौसम?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: November 16, 2024 21:34 IST
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। शाम ढलते ही गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। दिल्ली में सुबह में हल्की-हल्की धुंध और स्मॉग देखा जा रहा है।  दिन के वक्त निकल रही धूप ने तापमान को गिरने से रोक रखा है, हालांकि धूप में वो तेजी नहीं देखी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड का अहसास बढ़ सकता है। पूर्वानुमान है कि 21 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि सुबह, शाम और रात को हल्के कोहरे या स्मॉग के साथ हल्की ठंड महसूस होगी।

रहें सतर्क, बढ़ने वाली है ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि 18 नवंबर से ठंड बढ़ सकती है। 17 नवंबर से 21 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा छा सकता है। 18 और 19 नवंबर को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 14 रहने का अनुमान है। इसके बाद 19 और 20 नवंबर को यह 26 डिग्री और 13 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और  आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे ठंड भी बढ़ जाएगी। अगले हफ्ते से उत्तर-भारत में तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और फिर ठंड में तेजी आ सकती है।

यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी, केरल में भारी बारिश

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में आने वाले दो तीन दिनों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसमें बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, देवरिया, सीतापुर और महराजगंज शामिल हैं।

मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement