नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिली है और यहां झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश के वीडियो भी सामने आए हैं। हालांकि बारिश की वजह से लोगों को मुश्किल का सामना भी करना पड़ा। जो लोग स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के लिए निकले थे, उन्हें बारिश की वजह से बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा।
बता दें कि बीती शाम को भी दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी और मौसम ठंडा हो गया था। लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल निजात मिली है और मौसम खुशनुमा है।
आज मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश हो सकती है। यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रह सकता है और बारिश की वजह से ज्यादा गर्मी से निजात मिल सकती है। इस दौरान तापमान 27 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।
ये भी पढ़ें:
कथावाचक आसाराम को हाई कोर्ट से जमानत मिली, रेप मामले में जोधपुर जेल में काट रहा है सजा