Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IAF Father-Daughter Duo Creates History: वायुसेना में पहली बार पिता-पुत्री की जोड़ी ने एक साथ उड़ाया विमान, रचा इतिहास

IAF Father-Daughter Duo Creates History: वायुसेना में पहली बार पिता-पुत्री की जोड़ी ने एक साथ उड़ाया विमान, रचा इतिहास

IAF Father-Daughter Duo Creates History:  एयर कमोडोर संजय शर्मा ने अपनी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या के साथ इन-फॉर्मेशन में उड़ान भरी। 

Edited By: Malaika Imam
Published : Jul 05, 2022 23:24 IST, Updated : Jul 05, 2022 23:24 IST
IAF Father-Daughter Duo Creates History
Image Source : ANI IAF Father-Daughter Duo Creates History

Highlights

  • हॉक-132 एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी
  • पिता-पुत्री ने 30 मई को विमान उड़ाया
  • फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

IAF Father-Daughter Duo Creates History: भारतीय वायु सेना के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। भारतीय वायु सेना में पहली बार एक पिता-पुत्री की जोड़ी ने एक साथ विमान उड़ाया। एयर कमोडोर संजय शर्मा ने अपनी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या के साथ इन-फॉर्मेशन में उड़ान भरी। 

भारतीय वायु सेना की विज्ञप्ति के मुताबिक, एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में एक हॉक-132 एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी। उड़ान 30 मई को हुई थी। ऐसा कर पिता-पुत्री की इस जोड़ी ने भारतीय वायुसेना में इतिहास रच दिया है। भारतीय वायुसेना में अफसर पिता-पुत्री की जोड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

एयर कोमोडोर संजय शर्मा साल 1989 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल किए गए थे। इन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा अनुभव प्राप्त है। मिग-21 स्क्वाड्रन के साथ-साथ फ्रंटलाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभाल चुके हैं। संजय शर्मा भारतीय वायु सेना के सबसे बेहतरीन पायलट और युद्धक योजनाकारों में से एक हैं।

एयर कोमोडोर संजय शर्मा की बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने दिसंबर 2021 में फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना ज्वॉइन किया था। पांच साल बाद भारतीय वायु सेना ने महिला पायलटों को अपने लड़ाकू स्क्वाड्रन में स्वीकार करना शुरू किया। फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक की डिग्री ली है। अन्नया शर्मा शुरू से ही अपने पिता की तरह ही भारतीय वायु सेना में जाना चाहती थीं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement