Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गणेश विसर्जन पर पुलिसकर्मी ने किया गजब का डांस, लोगों ने बजाई तालियां, वीडियो हुआ वायरल

गणेश विसर्जन पर पुलिसकर्मी ने किया गजब का डांस, लोगों ने बजाई तालियां, वीडियो हुआ वायरल

देशभर में 28 सितंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। अलग-अलग राज्यों के नगर निगमों द्वारा मूर्ति विसर्जन को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई थी। इस बीच गणेश विसर्जन की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के डांस का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: September 29, 2023 6:33 IST
Hyderabad Police personnel dance during the Ganesh Visarjan procession at Tank Bund in Hyderabad- India TV Hindi
Image Source : PTI गणेश विसर्जन पर पुलिसकर्मी ने किया गजब का डांस

Ganesh Visarjan Viral Video: देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं 28 सितंबर को अलग-अलग हिस्सों में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मुंबई में इस बाबत बीएमसी द्वारा स्पेशल इंतजाम किए गए थे और कई आर्टिफिशियल तलाब बनाए गए थे। गणेश विसर्जन का अनोखा नजारा हैदराबाद में भी देखने को मिला। यहां ढोल-नगाड़ों के बीच श्रद्धालु गणपति बप्पा को विसर्जित करने के लिए जाने लगे। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस बीच एक पुलिसकर्मी के अनोखे डांस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 

गणेश विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मी का डांस वीडियो

गणेश विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ढोल-नगाड़ों और डीजे के साउंड पर झूमना लगा। पुलिसकर्मी का डांस स्टेप अनोखा और बिल्कुल अलग था। पुलिसकर्मी के डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बप्पा के विसर्जन के जुलूस में 'अप्पुडी पोडु पोडु पोडु' गाने पर डांस करता दिख रहा है। इस पुलिसकर्मी के शानदार डांस स्टेप को देखकर वहां खड़े हजारों लोग दंग रह जाते हैं जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं। वहीं किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। 

गणपत्ति बप्पा का हुआ विसर्जन

जब पुलिसकर्मी वहां डांस कर रहा होता है तभी वहां श्रद्धालु भी पुलिकर्मी के साथ डांस करने लगते हैं। बता दें कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी गणेश विर्सजन के जुलूस में रंगे दिखते हैं और खूब डांस करते हैं। गौरतलब है कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई थी। वहीं 28 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया गया और फिर 28 सितंबर को देशभर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कई राज्यों की पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कड़ी व्यवस्था की थी और कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। साथ ही मूर्ति विसर्जन करने को लेकर प्रशासन द्वारा कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किए गए थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement