Highlights
- सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- एक बच्चे की आंख खराब हो गई है
- 3 लोगों की करनी पड़ेगी सर्जरी
Hyderabad News: दीपावली के मौके पर देशभर में जमकर पटाखे फोड़े गए। कई शहरों में प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी हुई। हैदराबाद से पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। एक बच्चे की आंख खराब हो गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ नज़ाबी बेगम ने बताया, "कल हमारे पास 3 मामले आऐ थे आज हमारे पास 10 मामले आए जिनमें से 4 मामले गंभीर थे। इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी।"
पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा
देश भर में दीपावली का त्यौहार सोमवार को मनाया गया। इस दिन पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा है। लेकिन पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह देश के कई शहरों में आतिशबाज़ी पर पाबंदी लगाई गई थी। पर दीपावली की शाम
सारी पाबंदियों को लोगों ने नजरअंदाज कर दिया और जमकर पटाखे जलाए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे जलाने पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करते हुए दिल्लीवासियों ने दीपावली की रात न सिर्फ आतिशबाज़ी की, बल्कि तेज़ आवाज़ वाले पटाखे फोड़े।
जेल जाने से भी नहीं डरे!
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है। रात के परवान चढ़ने के साथ ही पटाखों की आवाज़ तेज़ होती गई और इसने अनुमति प्राप्त डेसिबल सीमा का भी उल्लंघन किया। लोगों को पटाखे चलाने से रोकने के लिए नियम बनाए जाने के बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिल्ली समेत शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाज़ी शुरू कर दी।