Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में मॉक ड्रिल के दौरान शख्स की मौत के सिलसिले में मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया केस

केरल में मॉक ड्रिल के दौरान शख्स की मौत के सिलसिले में मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया केस

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मॉक ड्रिल के दौरान अगर बचाव कर्मी समय पर पहुंच जाते तो बिनु सोमन की जान बचाई जा सकती थी।

Edited By: India TV News Desk
Published : Dec 30, 2022 20:50 IST, Updated : Dec 30, 2022 20:50 IST
Human Rights Commission, Kerala Human Rights Commission, Death In Mock Drill
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL केरल में मॉक ड्रिल के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी।

तिरुवनंतपुरम: केरल राज्य मानवाधिकार आयोग (KSHRC) ने पथानामथिट्टा में एक नदी में आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ में हिस्सा लेने के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत के मामले में शुक्रवार को मामला दर्ज किया। KSHRC ने इस घटना के सिलसिले में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में वॉलंटियर के रूप में काम करने वाले बिनु सोमन (34) को गुरुवार को कीझवईपुर के पास मणिमाला नदी में डूबते देखा गया था।

अस्पताल में हो गई थी सोमन की मौत

बिनु सोमन को नदी में डूबने से बचा लिया गया था और अधिकारियों ने तिरुवल्ला के एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में दिन में उसकी मौत हो गई। आयोग ने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अगर बचाव कर्मी समय पर पहुंच जाते तो बिनु सोमन की जान बचाई जा सकती थी। मानवाधिकार कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि बिना किसी एहतियात के आयोजित मॉक ड्रिल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन था और सोमन की दुखद मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण रिपोर्ट मांगी गई
KSHRC की सदस्य वी के बीना कुमारी ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के प्रमुख और पठानमथिट्टा के जिलाधिकारी को उन परिस्थितियों की जांच करने के बाद अगले 15 दिनों के भीतर एक स्पष्टीकरण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई थी। आयोग ने इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि बाढ़ और भूस्खलन से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम की तैयारियों का आकलन करने के लिए गुरुवार को पठानमथिट्टा जिले में विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail