Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान में कैसे जा गिरा भारतीय मिसाइल? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को दी घटना की जानकारी

पाकिस्तान में कैसे जा गिरा भारतीय मिसाइल? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को दी घटना की जानकारी

हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा ।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 15, 2022 15:43 IST
Rajnath Singh, Defense Minister
Image Source : TWITTER Rajnath Singh, Defense Minister

Highlights

  • नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान गलती से छोड़ा गया मिसाइल-राजनाथ सिंह
  • हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं -राजनाथ सिंह
  • हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है-राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली: पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल के गिरने की घटना की जानकारी आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को दी। उन्होंने कहा कि नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान 9 मार्च को लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। 

राजनाथ सिंह ने कहा-'हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं और ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं।'

राजनाथ सिंह ने कहा-'हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा । इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है।'

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है।  उन्होंने कहा-'हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं और ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement