Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में कोरोना का भयावह रूप, बीते 24 घंटे में 871 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना का भयावह रूप, बीते 24 घंटे में 871 मरीजों की हुई मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना से 871 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 2 लाख 35 हजार 532 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 3 लाख 35 हजार 939 लोग ठीक हुए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 29, 2022 9:47 IST
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
Image Source : PTI FILE PHOTO देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Highlights

  • बीते 24 घंटे में कोरोना से 871 लोगों की मौत हुई
  • देश में एक्टिव केस की संख्या 20 लाख 4 हजार 333 है
  • पॉजिटिविटी रेट भी 13.39 प्रतिशत पहुंच गई है

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का अब एक नया रूप देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 871 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 2 लाख 35 हजार 532 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 3 लाख 35 हजार 939 लोग ठीक हुए हैं। अभी देश में एक्टिव केस की संख्या 20 लाख 4 हजार 333 है। पॉजिटिविटी रेट भी 13.39 प्रतिशत पहुंच गई है। 

कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा ही है। ऐसे में ये किसी को भी परेशान कर सकता है। अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। नई स्टडी में सामने आया है कि अमेरिका में अभी तक डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और ये मौत का आंकड़ा आगे समय के साथ बढ़ भी सकता है। 

अमेरिका में रोज़ाना मरने वाले मरीजों की संख्या नवंबर के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को अमेरिका में कोरोना से 2 हजार 267 लोगों की मौत हुई, जबकि डेल्टा के पीक पर होने के बाद भी कोरोना से 2 हजार 100 लोगों की मौत हुई थी। अभी ओमिक्रॉन के अमेरिका में और ज्यादा तबाही मचाने के संकेत मिल रहे हैं क्योंकि ये स्ट्रेन लोगों में बहुत तेजी से फैल रहा है।

दिल्‍ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में और गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना राजधानी में 4044 दर्ज किए गए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 18,19,332 हो गई है. एक दिन पहले यहां 4,291 नए मरीज मिले थे. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेड में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement