Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भीषण दुर्घटना से दहला उत्तराखंड, देहरादून में इनोवा के उड़े परखच्चे, 6 की मौत

भीषण दुर्घटना से दहला उत्तराखंड, देहरादून में इनोवा के उड़े परखच्चे, 6 की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हादसे की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक इनोवा कार के कंटेनर से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 12, 2024 10:07 IST
देहरादून में सड़क हादसे में 6 की मौत।- India TV Hindi
Image Source : ANI देहरादून में सड़क हादसे में 6 की मौत।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से एक बार फिर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। राज्य की राजधानी देहरादून  में भीषण सड़क हादसा हुआ है। देहरादून में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक इनोवा को कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं।

ONGC चौक पर हुआ हादसा

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिस इनोवा कार की कंटेनर से टक्कर हुई उसमें 7 लोग सवार थे। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 1 अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार कार बल्लूपुर की तरफ से कैंट की ओर जा रही थी। ONGC चौक पर कंटेनर के साथ कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद कार दूर तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कैंट कोतवाली पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

कंटेनर का ड्राइवर गिरफ्तार 

देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने इस घटना पर बयान जारी किया है। एसपी सिटी ने बताया कि यह हादसा कल रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ है। इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक यात्री जो बचा है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दूर तक उड़ गई कार

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कंटेनर और इनोवा कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार काफी दूर तक उड़ गई। इस भयानक हादसे के कारण लोग हैरत में पड़ गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से अब तक 6 मृतकों और 1 घायल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस पहले ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनोवा और कंटेनर की टक्कर का सही कारण क्या था और क्या इसमें कोई लापरवाही शामिल थी। (रिपोर्ट: सुनील पांडे)

ये भी पढ़ें- डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज, CM चंद्रबाबू नायडू से जुड़ा है मामला

'...तो पाकिस्तान लाहौर नहीं लखनऊ तक होता', पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब के बयान पर मचा हंगामा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement