Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Holi Special Train 2022: रेलवे यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लिए चलाएगा होली स्‍पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Holi Special Train 2022: रेलवे यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लिए चलाएगा होली स्‍पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए उत्तर रेलवे विभिन्न गंतव्यों (यूपी, बिहार, मुंबई आदि) के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 03, 2022 19:10 IST
Holi Special Train 2022
Image Source : INDIA TV Holi Special Train 2022

Highlights

  • रेलवे ने होली को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया
  • अब यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे

Holi Special Train 2022: अगर आपने अभी तक होली पर घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक नहीं कराया है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) रंगो के पर्व होली को देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाने जा रहा है। होली के त्योहार पर सभी लोगों को आसानी से ट्रेन का टिकट मिल सके, इसलिए भारतीय रेल कई होली स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए उत्‍तर रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों (यूपी, बिहार, मुंबई आदि) के लिए होली स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। 

देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

  • ट्रेन संख्या 04053/04054 आनन्‍द विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन) : ट्रेन संख्या 04053 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या  04054 उधमपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात्रि 09.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्‍मूतवी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  • ट्रेन संख्या  04672/04671 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा आरक्षित साप्‍ताहिक होली स्‍पेशल: ट्रेन संख्या 04672 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली- आरक्षित  साप्‍ताहिक होली  स्‍पेशल दिनांक 13.03.22 तथा 20.03.22 को श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा से सांय 06.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.40 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04671 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा आरक्षित होली साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 14.03.22 तथा 21.03.22 को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी उधमपुर, जम्‍मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्‍बाला छावनी, कुरूक्षेत्र जं0, करनाल, पानीपत, और सोनीपत स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  • ट्रेन संख्या 04530/04529 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा आरक्षित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में 2 दिन): ट्रेन संख्या 04530 बठिंडा-वाराणसी होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में दो दिन) दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात्रि 09.05 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे वाराणसी पहुचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04529 वाराणसी-बठिंडा होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में दो दिन) दिनांक 14.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को वाराणसी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 07.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  • ट्रेन संख्या 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन): 04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.10 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सांय 06.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।  
  • ट्रेन संख्या 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित होली स्‍पेशल: ट्रेन संख्या 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 और 17.03.2022 को  चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 तथा 18.03.2022 को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  • ट्रेन संख्या 04066/04065 दिल्‍ली जंक्शन-पटना-दिल्‍ली जंक्शन ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल: ट्रेन संख्या 04066 दिल्‍ली जंक्शन-पटना ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022, 16.03.2022, 20.03.2022 और 21.03.2022 को दिल्‍ली जंक्शन से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04065 पटना-दिल्‍ली जं0 ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022,15.03.2022,19.03.2022 और 20.03.2022 को पटना से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.35 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  • ट्रेन संख्या 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल: ट्रेन संख्या 04076 अमृतसर-पटना ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022,14.03.2022,18.03.2022 और 19.03.2022 को अमृतसर से दोपहर 02.50  बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04075 पटना-अमृतसर ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 16.03.2022,17.03.2022,21.03.2022 और 22.03.2022 को पटना से सांय 05.45   बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  ब्‍यास, जलंधर सिटी,लुधियाना, सरहिंद, अम्‍बाला छावनी, पानीपत, दिल्‍ली कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्‍याय जं0 और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  • ट्रेन संख्या 04062/04061 दिल्‍ली जं.-बरौनी-दिल्‍ली जं. आरक्षित सुपर फास्‍ट होली स्‍पेशल: ट्रेन संख्या 04062 दिल्‍ली जं0-बरौनी आरक्षित सुपर फास्‍ट होली स्‍पेशल दिनांक 18.03.2022 को दिल्‍ली जं0 से सुबह 08.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 03.30 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04061 बरौनी-दिल्‍ली जं. आरक्षित सुपर फास्‍ट होली स्‍पेशल दिनांक 19.03.2022 को बरौनी से तड़के 04.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अलीगढ जं., टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र और  हाजीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  • ट्रेन संख्या 04078/04077 अमृतसर-बापुधाम मोतिहारी-अमृतसर आरक्षित होली स्‍पेशल: ट्रेन संख्या 04078 अमृतसर-बापुधाम मोतिहारी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 09.03.2022, 13.03.2022,17.03.2022 और 21.03.2022 को अमृतसर से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.30 बजे बापुधाम मोतिहारी पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04077 बापुधाम मोतिहारी-अमृतसर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022, 15.03.2022,19.03.2022 और 23.03.2022 को बापुधाम मोहतहारी से सुबह 06.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ब्‍यास, जलंधर सिटी, फगवाड़ा, फिल्‍लौर, लुधियाना, ढंडारी कलां, सानेहवाल, सरहिंद, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्‍सर, नज़ीबाबाद, सियोहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैकलगंज, सीतापुर जं., बुढवाल, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, छपरा, दीगबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्षयवट रायनगर, देसरी, मेहनार रोड, साहपुर पटोरी, मोहिद्दीन नगर, विद्या‍पति धाम,  बछवाडा, बरौनी, बेगुसराय, लखमीनिया, खगडिया, मानसी, कोपरीया, एस. बखित्‍यारपुर, सहरसा, दौराम मधपुरा तथा मुरलीगंज स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा

अब सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह व्यवस्था होगी। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है। जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दी गई है। यात्री अब पहले की तरह ट्रेन में सफर कर पाएंगे। रेलवे ने कहा, 'अब यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement