Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. होली और शब-ए-बारात एक ही दिन, दिल्ली पुलिस ने की ये विशेष तैयारी

होली और शब-ए-बारात एक ही दिन, दिल्ली पुलिस ने की ये विशेष तैयारी

श्वेता चौहान ने आगे कहा, 'हमने नाइन विजन के साथ दो ड्रोन को रखा है, ये ड्रोन जामा मस्जिद और दिल्ली गेट के इलाके पर नज़र रखेंगे। अगर कोई कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।'

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 17, 2022 18:01 IST
DCP Shweta Chauhan
Image Source : ANI/TWITTER DCP Shweta Chauhan

दिल्ली समेत दुनियाभर में होली के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पुलिस तैयारियां करने में जुट गई है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया, 'इस बार होली और शब-ए-बारात एक ही दिन है, हमारी होली की तैयारी आज शाम से ही शुरू हो जाएंगी जो कल दोपहर तक चलेंगी और फिर शाम को हम शब-ए-बारात के हिसाब से पुलिस का इंतजाम करेंगे।'

श्वेता चौहान ने आगे कहा, 'हमने नाइन विजन के साथ दो ड्रोन को रखा है, ये ड्रोन जामा मस्जिद और दिल्ली गेट के इलाके पर नज़र रखेंगे। अगर कोई कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।' दूसरी तरफ, महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को होली के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र हुए बगैर त्योहार मनाना चाहिए और कोविड ‘प्रोटोकॉल’ का पालन करना चाहिए क्योंकि बीमारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। 

इस साल होलिका दहन बृहस्पतिवार को हो रहा है जबकि ‘धुलीवंदन’ और ‘रंगपंचमी’ का त्योहार क्रमश: 18 और 22 मार्च हो मनाए जाने हैं। धुलीवंदन के लिए लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘होली/शिमगा पूरे महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से मनायी जाती है। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए त्योहार को ज्यादा भीड़-भाड़ एकत्र किए बिना मनाने का प्रयास करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।’

सरकार ने कहा कि धुलीवंदन और रंगपंचमी को सरल तरीके से मनाएं और सुनिश्चित करें कि कोरोना वायरस संक्रमण नहीं फैले। सरकार ने त्योहार के दौरान लोगों से पालकी निकालने से बचने को कहा। उसने कहा, ‘(इसके स्थान पर) स्थानीय प्रशासन को स्थानीय मंदिरों में (पालकी के) दर्शन का आयोजन करना चाहिए।’ कोविड के कारण पिछले दो साल से होली का त्योहार बिलकुल फीका-फीका रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement