Highlights
- पुलवामा के त्राल में आयोजित हुई 'हर घर तिरंगा' रैली
- हजारों की संख्या में छात्रों ने इस रैली में भाग लिया
- स्पोर्ट्स स्टेडियम पुलवामा में इस समारोह का हुआ आयोजन
Har-Ghar Tiranga Abhiyaan: इस साल आजादी का अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा है। प्रधानमंत्री के आवाहन पर घर-घर तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में हर घर तिरंगा रैली आयोजित की गई। रैली में 8,000 से अधिक छात्रों और युवाओं ने भाग लिया। आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले स्पोर्ट्स स्टेडियम पुलवामा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला विकास आयुक्त पुलवामा, बसीर उल हक चौधरी के साथ पुलवामा के SSP गुलाम जिलानी ने की।
इस कार्यक्रम में 10000 से अधिक युवाओं और छात्रों ने भाग लिया और देशभक्ति के गीत गाए।
सभा को संबोधित करते हुए, डीसी पुलवामा ने कहा कि हर घर तिरंगा गतिविधियों के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। पुलवामा DC ने सभी हितधारकों से जिले में हर घर तिरंगा पहल को सफल बनाने के लिए सहयोग और समन्वय करने का आग्रह किया।
अभियान को बढ़ावा देने के लिए पूरे जिले में रैलियों, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की गई।