Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ीं, NH समेत 134 सड़कें बंद; मनाली में फंसे हजारों सैलानी

हिमाचल में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ीं, NH समेत 134 सड़कें बंद; मनाली में फंसे हजारों सैलानी

नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 26, 2024 6:52 IST, Updated : Dec 26, 2024 7:03 IST
manali
Image Source : PTI छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों की गाड़ियां जाम में फंसी

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं। बर्फबारी के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं। प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं।

शिमला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा, 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बारहट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई।

shimla tourists

Image Source : PTI
हिमाचल में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। खासकर शिमला, कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति में अधिक बर्फबारी हो सकती है। इससे सड़कों और बिजली आपूर्ति पर और अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। सड़कों से बर्फ हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

यह भी पढ़ें-

वैष्णो देवी जाने से पहले पढ़ ले ये खबर, कहीं भारी न पड़ जाए यात्रा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement