Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के चलते फंस गई थीं 2000 से ज्यादा गाड़ियां, देवदूत बनकर पहुंची पुलिस ने बचाया

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के चलते फंस गई थीं 2000 से ज्यादा गाड़ियां, देवदूत बनकर पहुंची पुलिस ने बचाया

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शनिवार को सोलंग वैली से अटल टनल तक फंसे सैकड़ों वाहनों और यात्रियों को सुरक्षित निकाला। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि खराब मौसम की चेतावनी के बाद ये वाहन फंस गए थे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 28, 2024 10:03 pm IST, Updated : Dec 28, 2024 10:03 pm IST
Himachal Pradesh, Snowfall, lahaul and spiti valley, atal tunnel- India TV Hindi
Image Source : ANI हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते सैकड़ों गाड़ियां फंस गई थीं।

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कई पर्यटकों के लिए देवदूत साबित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पुलिस की कई टीमों ने मिलकर शनिवार को उन 1800 से ज्यादा गाड़ियों और यात्रियों को सुरक्षित निकाला, जो भारी बर्फबारी की वजह से सोलंग वैली से अटल टनल तक रास्ते में फंस गए थे। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को खराब मौसम की चेतावनी के बाद सोलंग वैली और अटल टनल के बीच 2000 से ज्यादा वाहन फंस गए थे।

‘200 गाड़ियां अभी भी फंसी हुई हैं’

शर्मा ने बताया कि वाहनों के फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शर्मा ने पुष्टि की कि लगभग 1800 वाहनों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि करीब 200 गाड़ियां अभी भी फंसी हुई थीं। उन्होंने कहा, 'कल मौसम पूर्वानुमान के आधार पर सोलंग वैली से अटल टनल तक वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। 2000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी थी, जिसके बाद हमने बचाव अभियान शुरू किया, जो आज सुबह तक जारी रहा।'

धर्मशाला में तापमान 0 डिग्री तक पहुंचा

अधिकारियों ने फंसे हुए यात्रियों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया और बचाव अभियान को आज सुबह समाप्त कर दिया। इस बीच, उत्तर भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशन धर्मशाला में ठंड बढ़ गई है। यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है और धौलधार पर्वतों में घना कोहरा छा गया है। शनिवार को धर्मशाला के नड्डी, धर्मकोट, भागसु नाग, मैक्लॉडगंज और अन्य ऊपरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

धौलाधार के पहाड़ों में हुई बर्फबारी

बता दें कि धौलधार के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई है और टूरिस्ट यहां और भी ज्यादा बर्फ गिरने का इंतजार कर रहे हैं। शिमला और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण भूस्खलन हो रहा है और दैनिक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से शिमला और आसपास के इलाकों में बर्फ पिघल गई है, जिससे तापमान और गिर गया है और सर्दी बढ़ गई है। इस कठोर मौसम की वजह से मजदूरों और निचले तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। (रिपोर्ट: ANI)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement