शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कई पर्यटकों के लिए देवदूत साबित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पुलिस की कई टीमों ने मिलकर शनिवार को उन 1800 से ज्यादा गाड़ियों और यात्रियों को सुरक्षित निकाला, जो भारी बर्फबारी की वजह से सोलंग वैली से अटल टनल तक रास्ते में फंस गए थे। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को खराब मौसम की चेतावनी के बाद सोलंग वैली और अटल टनल के बीच 2000 से ज्यादा वाहन फंस गए थे।
‘200 गाड़ियां अभी भी फंसी हुई हैं’
शर्मा ने बताया कि वाहनों के फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शर्मा ने पुष्टि की कि लगभग 1800 वाहनों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि करीब 200 गाड़ियां अभी भी फंसी हुई थीं। उन्होंने कहा, 'कल मौसम पूर्वानुमान के आधार पर सोलंग वैली से अटल टनल तक वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। 2000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी थी, जिसके बाद हमने बचाव अभियान शुरू किया, जो आज सुबह तक जारी रहा।'
धर्मशाला में तापमान 0 डिग्री तक पहुंचा
अधिकारियों ने फंसे हुए यात्रियों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया और बचाव अभियान को आज सुबह समाप्त कर दिया। इस बीच, उत्तर भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशन धर्मशाला में ठंड बढ़ गई है। यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है और धौलधार पर्वतों में घना कोहरा छा गया है। शनिवार को धर्मशाला के नड्डी, धर्मकोट, भागसु नाग, मैक्लॉडगंज और अन्य ऊपरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा।
धौलाधार के पहाड़ों में हुई बर्फबारी
बता दें कि धौलधार के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई है और टूरिस्ट यहां और भी ज्यादा बर्फ गिरने का इंतजार कर रहे हैं। शिमला और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण भूस्खलन हो रहा है और दैनिक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से शिमला और आसपास के इलाकों में बर्फ पिघल गई है, जिससे तापमान और गिर गया है और सर्दी बढ़ गई है। इस कठोर मौसम की वजह से मजदूरों और निचले तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। (रिपोर्ट: ANI)