Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से स्कूली बच्चों समेत 12 की मौत

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से स्कूली बच्चों समेत 12 की मौत

Himachal Pradesh: डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्राइवेट बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर जा रही थी। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई है। 

Written By: Rituraj Tripathi
Updated on: July 04, 2022 14:41 IST
accident in Kullu- India TV Hindi
Image Source : ANI accident in Kullu

Highlights

  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस खाई में गिरी
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बस में बच्चे भी मौजूद थे
  • हादसे में कई लोगों के मरने की खबर, घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में 12 लोगों के मरने की खबर है, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्राइवेट बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर जा रही थी। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 45 लोग सवार थे। जंगला नाम की जगह पर जब ये बस पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। 

सीएम जयराम ने जताया दुख

इस घटना पर सीएम जयराम ठाकुर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों।'

पीएम मोदी ने भी जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हिमाचल के गवर्नर ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल्लू बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने भी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की और कुल्लू बस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

10 दिन पहले भी हुआ था हादसा

मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बता दें कि लगभग 10 दिन पहले, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से कम से कम 28 लोग घायल हो गए थे। उनमें से नौ की हालत गंभीर थी और उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस दौरान एक अधिकारी ने बताया था कि पिकअप वाहन ठियोग के पास बुगारो नाले में खाई में गिरा था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement