Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शादी में शराब नहीं परोसने वाले परिवार को किया जाएगा सम्मानित, हिमाचल के इस गांव का अनोखा फैसला

शादी में शराब नहीं परोसने वाले परिवार को किया जाएगा सम्मानित, हिमाचल के इस गांव का अनोखा फैसला

हिमाचल प्रदेश में एक गांव ऐसा है, जहां की ग्राम पंचायत ने मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए उन परिवारों को सम्मानित करने का फैसला किया है जो शादी में शराब परोसने से परहेज करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 06, 2024 18:07 IST, Updated : Nov 06, 2024 18:07 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लंबलू ग्राम पंचायत ने मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए उन परिवारों को सम्मानित करने का फैसला किया है जो विवाह समारोह के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसने से परहेज करेंगे। इस निर्णय की घोषणा ग्राम प्रधान करतार सिंह चौहान ने मंगलवार को पंचायत की बैठक के दौरान की। अपने जन कल्याण कार्यों के लिए प्रसिद्ध इस ग्राम पंचायत ने पहले ही धूम्रपान या शराब का सेवन करने वालों को दंडित करने का निर्णय लिया था।

लंबलू ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाना है लक्ष्य

चौहान ने बुधवार को बताया कि लंबलू ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के अधिकतर परिवारों ने विवाह समारोहों में तंबाकू उत्पादों और नशीले पदार्थों का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दिया है। चौहान ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में मैं उन परिवारों को और खास कर महिलाओं को सम्मानित करूंगा जो विवाह समारोहों में नशीले पदार्थ नहीं परोसते।’’

बैठक में वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा की गई और ग्रामीणों ने आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से संबंधित समस्याएं उठाईं। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पेड़ों की कटाई, कीमत व भुगतान पंचायत की अनुमति से ही किया जाएगा।

11 सालों से शराब पर पाबंदी

वहीं, आपको बता दें कि हिमाचल में एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 11 सालों से शादी समारोह या अन्य जश्न के मौकों पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वर्षों पहले बनाए गए नियमों को आज की युवा पीढ़ी भी कायम रखे हुए है। बात सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की बनौर पंचायत के धनवासा गांव की हो रही है। इस गांव ने एक बार फिर इस दिशा में मिसाल पेश किया है। वर्षों पहले बनाए गए नियम को क्षेत्रवासी आज भी कायम रखे हुए हैं। दरअसल, इस गांव में शादी समारोह में पिछले 10 सालों से शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बिहार में शराब तस्करी का नया तरीका, अचानक गैस टैंकर से निकलने लगी बोतलें

बागेश्वर में शराबी युवक ने मचाया तांडव, गैस सिलेंडर खोलकर घर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement