Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल में भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल में भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

धर्मशाला में सबसे ज्यादा 214.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पालमपुर में 212.4 मिमी, जोगिंद्र नगर में 169 मिमी, कांगड़ा शहर में 157.6 मिमी, बैजनाथ में 142 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 06, 2024 20:44 IST, Updated : Jul 06, 2024 20:44 IST
Himachal rain
Image Source : PTI (FILE) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। धर्मशाला और पालमपुर में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण 150 सड़कों पर यायायात बाधित हो गया, जिनमें मंडी में 111, सिरमौर में 13, शिमला में नौ, चंबा और कुल्लू में आठ-आठ तथा कांगड़ा जिले में एक सड़क शामिल है। जानकारी के मुिताबिक राज्य में भारी बारिश के चलते 334 ट्रांसफार्मर खराब हो गए और 55 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। 

धर्मशाला में सबसे अधिक 214.6 मिमी बारिश 

कांगड़ा के धर्मशाला में सबसे अधिक 214.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पालमपुर में 212.4 मिमी, जोगिंद्र नगर में 169 मिमी, कांगड़ा शहर में 157.6 मिमी, बैजनाथ में 142 मिमी, जोत में 95.2 मिमी, नगरोटा सूरियां में 90.2 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 72 मिमी, धौलाकुआं में 70 मिमी, घमरूर में 68.2 मिमी, नादौन में 63 मिमी और बरठी में 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। शिमला मौसम कार्यालय ने 12 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान आने की चेतावनी देते हुए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। 

डलहौजी में 31 मिमी बारिश

अन्य पर्यटन स्थलों-डलहौजी में 31 मिमी, मनाली में 30 मिमी, कसौली में 24 मिमी, नारकंडा में 19 मिमी और शिमला में 17.2 मिमी बारिश हुई। बृहस्पतिवार रात लाहौल और स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में अब तक 72.1 मिमी बारिश हुई है जबकि जुलाई माह में सामान्य बारिश 35 मिमी होती है जो सामान्य से 106 प्रतिशत अधिक है। 

मंडी में 281 प्रतिशत अधिक बारिश

मंडी में 195 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य से प्रदेश में सबसे ज्यादा 281 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। लाहौल स्पीति और किन्नौर में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों के मुताबिक रविवार को शिमला और सिरमौर में भारी बारिश के चलते बाढ़ आने की संभावना है। लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement