Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिमला में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 52 हुई

शिमला में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 52 हुई

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रकृति ने कहर बरपाया है। भूस्खलन और भारी बारिश के कारण मकान ढहने जैसी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है।

Edited By: Niraj Kumar
Published on: August 15, 2023 14:49 IST
शिमला : राहत और बचाव कार्य जारी- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई शिमला : राहत और बचाव कार्य जारी

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के शिमला में शिव मंदिर से मंगलवार को एक और शव बरामद होने के बाद समर हिल तथा फागली में भूस्खलन के बाद मिले शवों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है जबकि 10 से अधिक लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश के कारण मकान ढहने जैसी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है।

समरहिल में बचाव अभियान फिर से शुरू

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी नेबताया कि एनडीआरएफ और पुलिस तथा एसडीआरएफ समेत सेना ने सुबह करीब छह बजे समरहिल में बचाव अभियान फिर से शुरू किया तथा एक शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि सोमवार से अब तक बरामद कुल 15 शवों में से 10 शिव मंदिर से बरामद किए गए तथा पांच फागली से बरामद किए गए। 

 10 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

स्थानीय पार्षद के अनुसार, शिव मंदिर में 10 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है लेकिन इस संख्या की पुष्टि नहीं की गयी है। भारी बारिश के कारण सोमवार रात को बचाव अभियान रोक दिया गया था। मंदिर में सुबह करीब सवा सात बजे जब भूस्खलन हुआ तो सावन महीने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद थे। 

कालका से शिमला को जड़ने वाली रेल लाइन क्षतिग्रस्त

Image Source : पीटीआई
कालका से शिमला को जड़ने वाली रेल लाइन क्षतिग्रस्त

शिमला-कालका रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त

यहां समर हिल के समीप भूस्खलन की चपेट में 50 मीटर लंबा पुल आ जाने के कारण, यूनेस्को विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। स्टेशन मास्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिमला से करीब छह किलोमीटर पहले समर हिल के पास कंक्रीट का पुल पूरी तरह नष्ट हो गया तथा पांच या छह स्थानों पर इस धरोहर रेल मार्ग को क्षति पहुंची तथा सबसे अधिक नुकसान शिमला एवं शोगी के बीच हुआ है। राज्य में 12 में से 11 जिलों में 857 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध है तथा 4,285 ट्रांसफार्मर और 889 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। कुल्लू जिले की जानकारियां अभी प्राप्त नहीं हुई है। राज्य आपात अभियान केंद्र के अनुसार, 22 जून से 14 अगस्त तक मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश को 7,171 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य में मानसून के दौरान बादल फटने तथा भूस्खलन की कुल 170 घटनाएं हुई हैं और करीब 9,600 मकान आंशिक रूप से या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement