Highlights
- पीएम हिमाचल में 3,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू करेंगे
- सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की
- पीएम ऐतिहासिक शहर चंबा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
Himachal Pradesh: विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में चंबा के लिए स्वीकृत 3,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 स्कीम का शुभारंभ करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बुधवार को राज्य की राजधानी से करीब 450 किलोमीटर दूर चंबा पहुंचे ठाकुर ने प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ऐतिहासिक शहर चंबा में प्रसिद्ध चौगान या सार्वजनिक सैरगाह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जो देश के 115 पिछड़े जिलों की केंद्र की सूची में 95वें स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रैली को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक मानदंडों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे मोदी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 स्कीम शुरू करने के अलावा, प्रधान मंत्री 48 मेगावाट चंजू-3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट देवथल-चंजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। राज्य द्वारा संचालित हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्प लिमिटेड (HPPCL) द्वारा शुरू की जाने वाली दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
AIIMS सहित कई सौगातें दे चुके हैं पीएम मोदी
इससे पहले भी पीएम मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल को कई सौगातें दे चुके हैं। जहां उन्होंने विकास कार्यों का उद्घाटन किया और एम्स बिलासपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैले 3,650 करोड़ रुपए से अधिक की आधारशिला रखी। विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि पिछले 8 वर्षों में एक नई विचार प्रक्रिया हुई है। मोदी ने जनसभा में कहा था कि डबल इंजन सरकार ने राज्य को हर कदम पर नया इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है।