Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश: पालमपुर बस स्टैंड पर कॉलेज की छात्रा पर चाकू से कई बार हमला, पिटाई के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

हिमाचल प्रदेश: पालमपुर बस स्टैंड पर कॉलेज की छात्रा पर चाकू से कई बार हमला, पिटाई के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में बस स्टैंड पर एक कॉलेज की छात्रा पर हमले का मामला सामने आया है। छात्रा पर एक शख्स ने चाकू से कई वार किए। आरोपी को पकड़ लिया गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 21, 2024 22:48 IST, Updated : Apr 21, 2024 22:52 IST
Himachal Pradesh
Image Source : REPRESENTATIVE PIC कॉलेज की छात्रा पर चाकू से कई बार हमला, आरोपी गिरफ्तार

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में बस स्टैंड पर एक कॉलेज की छात्रा पर चाकू से हमला हुआ है। आरोपी ने छात्रा पर चाकू से कई वार किए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।   

सामने आया एसपी का बयान

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया, 'एक लड़के ने कॉलेज जा रही लड़की पर बेरहमी से हमला किया है और हत्या के इरादे से उस पर कई बार चाकू से हमला किया है। पुलिस को सूचना मिलते ही पीएस पालमपुर से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक आरोपी को पकड़ लिया गया था और उसकी पिटाई कर दी गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने तुरंत पीड़िता को पालमपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई रेफर कर दिया गया, लड़की की हालत गंभीर है और स्थिर है।'

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 307, 326, 351 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी ने पीड़िता को 5-6 साल से जानने की बात कबूली। आरोपी ने कहा कि पीड़िता काफी समय से उससे संपर्क नहीं कर रही थी, वह हर संभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उससे बात करने की कोशिश कर रहा था और वह उससे शादी भी करना चाहता था लेकिन जब उसे कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह उससे बात करने गया। इसके बाद भी लड़की ने उससे बात नहीं की तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर 

यूपी: बरेली में 5 स्टार होटल में हुई पार्टी के दौरान मारपीट और हंगामा, बिजनेसमैन ने लड़के को छत से नीचे फेंका, CCTV सामने आया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement