कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में एंट्री को लेकर विवाद जारी है। हाईकोर्ट के अनुरोध के बाद आज यानी 14 फरवरी से 10वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। करीब पांच दिन राज्य में एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं। विवाद बढ़ने के बाद कर्नाटक सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला किया था। उडुपी में जूनियर और डिग्री कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे। कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद से जुड़ी लंबित याचिकाओं पर अंतरिम आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार से शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने का अनुरोध किया था, साथ ही विद्यार्थियों को भी कक्षा के भीतर भगवा शॉल, गमछा, हिजाब या किसी तरह का धार्मिक झंडा आदि ले जाने से रोक दिया था।