झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने(भाजपा) पिछले 20 सालों के अपने शासनकाल में राज्य का शोषण किया है। मुख्यमंत्री राज्य में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर 'खतियानी जौहर यात्रा' के दौरान एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
बीजेपी विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही- सीएम हेमंत
राज्य के सीएम ने कहा कि उनकी अगुवाई वाली प्रदेश सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि विपक्षी भारतीय जनती पार्टी यूपीए सरकार के विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही है। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली 'डबल इंजन' सरकारों ने राज्य को बहुत नुकसान पहुंचाया था।
राज्य को नौवीं अनुसूची में शामिल करे केंद्र- हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में रिक्त सरकारी पदों और सेवाओं में आरक्षण बढ़ाकर 77 प्रतिशत करने के लिए 'ऐतिहासिक कदम' उठाया है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अब यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि वह झारखंड की आरक्षण नीति और भूमि रिकॉर्ड ब्योरे के लिए 1932 को कट-ऑफ वर्ष के तौर मान्यता देने के लिए उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे।