आज शुक्रवार को पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी की अपनी मां से गहरा रिश्ता था। पीएम जब भी गुजरात दौरे पर होते थे वो अपनी मां से मिलने के लिए वक्त जरूर निकाल लेते थे। पीएम मोदी के लिए उनकी मां कितनी अहम हैं इस बात का जिक्र उन्होंने सार्वजनिक मंचों से कई बार किया है। पीएम में भले ही कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया पर अपने मां के प्रति उनका अटूट प्यार कभी कम नहीं हुआ। बता दें कि ऐसा कोई शुभ मौका नहीं जिसमें पीएम ने अपनी मां का आशीर्वाद न लिया हो। आइए कुछ पलों को तस्वीरों में देखें-
यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी कि उन्हें बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई है। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, "हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट अस्पताल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है।"
बता दें कि बुधवार दोपहर पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और अपनी मां से मिलने अस्पताल गए थे। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे और अस्पताल में डॉक्टरों से भी बात की थी।
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन, जिन्हें हीराबा भी कहा जाता है, पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती थीं। प्रधानमंत्री ने नियमित रूप से रायसन का दौरा किया और अपने अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताया।