Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR, UP और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, नोट कर लें तारीख, जारी हुआ है अलर्ट

दिल्ली-NCR, UP और राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, नोट कर लें तारीख, जारी हुआ है अलर्ट

देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट है। पहाड़ों में भी बर्फबारी के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 02, 2025 7:49 IST, Updated : Feb 02, 2025 8:07 IST
बारिश का अलर्ट
Image Source : PTI बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है। पहाड़ों राज्यों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी भी देखी जा रही है। हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में है। इसके चलते बर्फबारी हो रही है। वहीं, अब दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बदलाव हुआ है। अब राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड नहीं हो रही है, जितनी जनवरी के पहले हफ्ते में हुई थी। 

रविवार और सोमवार को साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप भी निकली रहेगी। सोमवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहने की संभावना जताई गई है। 

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट

सोमवार के बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में खासा बदलाव आएगा। मंगलवार और बुधवार (03 और 05 फरवरी) को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर बारिश होने के भी आसार हैं। इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।

हरियाणा, राजस्थान और UP भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बारिश के बाद खुल जाएगा मौसम

इन सभी जगहों पर दो दिन बादल छाए रहने और बारिश के बाद मौसम साफ रहने के संकेत दिए गए है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और धूप निकल आएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement