Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चिल्ड्रन डे पर स्कूल में गाना गा रहे थे हेडमास्टर, अचानक गिर पड़े, छात्रों ने समझा बेहोश हुए, पर हो गई मौत

चिल्ड्रन डे पर स्कूल में गाना गा रहे थे हेडमास्टर, अचानक गिर पड़े, छात्रों ने समझा बेहोश हुए, पर हो गई मौत

बाल दिवस पर छात्रों को गाना सुनाते हुए हेडमास्टर अचानक जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूल में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 14, 2024 22:22 IST, Updated : Nov 14, 2024 22:43 IST
चिल्ड्रन डे पर छात्रों को गाना सुनाते हुए हेडमास्टर की मौत
Image Source : INDIA TV चिल्ड्रन डे पर छात्रों को गाना सुनाते हुए हेडमास्टर की मौत

बलांगीरः ओडिशा के बलांगीर जिले के कांटाबांझी क्षेत्र के पल्लीबिकाश पंचायत हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भाषण देते वक्त स्कूल के हेडमास्टर अचानक जमीन पर गिर पड़े। विद्यार्थियों ने समझा शायद थकान की वजह से बेहोश हुए पर जब हेडमास्टर साहब को अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने जो बात कही ,उसकी वजह से उत्साह का माहौल मातम में बदल गया। डॉक्टरों ने हेडमास्टर साहब को मृत घोषित कर दिया। हंसते खेलते माहौल को मानो किसी की नजर लग गई। 

हेडमास्टर का आखिरी गाना वायरल

स्कूल में जो शिक्षक कुछ समय पहले बच्चों को भाषण दे रहे थे। उनके लिए गाना गा रहे थे उनका शरीर अब बेसुध पड़ा था। शिक्षक द्वारा गाया गया आखिरी गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को छात्र ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बच्चे बैठे हुए हैं जबकि हेडमास्टर कुछ गाने गा रहे हैं। इस दौरान छात्र भी काफी खुश लग रहे थे। अचानक जब हेडमास्टर जमीन पर गिरे तो माहौल बदलते देर नहीं लगी।

स्कूल में शोक की लहर

इसके बाद हेडमास्टर को छात्र और अन्य टीचर एक कार में लेकर अस्पताल पहुंचे। इसका भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडमास्टर को कार के पिछली सीट पर लेटाया गया है। जब अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो स्कूल में शोक की लहर की दौड़ गई।

हार्ट अटैक से मरने की आशंका

प्रधानाध्यापक के अचानक गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि हमारे स्कूल में बाल दिवस मनाया जा रहा था। हमारे प्रधानाध्यापक भाषण देते देते अचानक गिर पड़े। हम उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे पिछले 23 वर्षों से पढ़ा रहे थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement