Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हाथरस के भोले बाबा ने बनाई थी 'नारायणी सेना', ड्रेस कोड में होते थे महिला और पुरुष गार्ड

हाथरस के भोले बाबा ने बनाई थी 'नारायणी सेना', ड्रेस कोड में होते थे महिला और पुरुष गार्ड

जानकारी के मुताबिक, बाबा ने अपनी सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष गार्ड रखे थे। बाबा ने इन सुरक्षाकर्मियों को नारायणी सेना नाम दिया था।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Updated on: July 03, 2024 11:39 IST
हाथरस हादसा।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हाथरस हादसा।

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 120 के पार जा चुके है। सत्संग में हुई भगदड़ के कारण इनकी मौत हुई है। सत्संग का आयोजन करने वाले स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का अब तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। हालांकि, अब इस मामले में एक के बाद एक कई नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता लगा है कि बाबा ने अपनी निजी सुरक्षा व्यवस्था बनाई थी और सुरक्षाकर्मियों को नारायणी सेना नाम दिया था। 

जानें बाब की नारायणी सेना को

जानकारी के मुताबिक, बाबा ने अपनी सुरक्षा के लिए  महिला और पुरुष गार्ड रखे थे। बाबा ने इन सुरक्षाकर्मियों को नारायणी सेना नाम दिया था। ये सेना आश्रम से लेकर प्रवचन स्थल तक बाबा की सेवा करती थी। बाबा ने अपने सेवादारों को ही अपनी सुरक्षा में रख लिया था। सुरक्षा में लगे सेवादार एक तरह का ड्रेस कोड भी पहनते थे। 

स्वयंसेवकों के हाथ में पूरी व्यवस्था

भोले बाबा के सत्संग में पूरी व्यवस्थाएं स्वयंसेवकों के हाथ में ही होती है। उसके जाने से पहले ही स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाते हैं। बाबा के बहुत से शिष्य पुलिस में हैं। वे सत्संग के समय पर छुट्टी लेकर आते हैं और बाबा की फ्लीट को वे एस्कॉर्ट करते हैं। प्रवचन स्थल तक बाबा के लिए अलग से एक रास्ता भी बनाया गया था। इस मार्ग पर बाबा का काफिला ही निकलना था। इसके अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं थी।

बाबा की तलाश जारी

बाबा की तलाश में कई जगहों पर लगातार पुलिस की दबिश जारी है। बदायूं, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, एटा सहित करीब 8 जगहों पर दबिश दी जा रही है। इस सम्मेलन का आयोजन मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति की ओर से किया गया था। इस समिति की ओर से सम्मेलन के प्रभारी देव प्रकाश मधुकर (इंजीनियर) थे। उनके साथ मुख्य कर्ता धर्ता में महेश चंद्र, अनार सिंह, संजू यादव, चंद्रदेव और रामप्रकाश आदि शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- हाथरस हादसा: 'भोले बाबा' के सेवादारों ने भीड़ पर चलाई थी लाठियां, जानें पूरा मामला

हाथरस भगदड़: कहां छिपा है भोले बाबा उर्फ साकार हरि? मिल गया बड़ा अपडेट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement