Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी को हाथरस रेप पीड़िता के परिवार ने दिया पत्र, कहा- 'आरोपी खुले घूम रहे और हम 4 साल से कैद हैं'

राहुल गांधी को हाथरस रेप पीड़िता के परिवार ने दिया पत्र, कहा- 'आरोपी खुले घूम रहे और हम 4 साल से कैद हैं'

राहुल गांधी आज हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिलने उनके गांव गए। यहां उन्होंने करीबन 1 घंटे तक उनसे बात की। इस दौरान पीड़िता परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र दिया, जिसमें उन्होंने न्याय दिलाने की मांग की।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 12, 2024 13:49 IST, Updated : Dec 12, 2024 13:49 IST
सांसद राहुल गांधी- India TV Hindi
Image Source : PTI सांसद राहुल गांधी

आज लोकसभा सदन के विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस मामले के पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान यूपी पुलिस ने हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी। हाथरस पीड़ित परिवार से राहुल गांधी ने थोड़ी देर मुलाकात की। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए। मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा बताई है। बता दें कि 14 सितंबर 2020 को 19 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की बात सामने आई थी, इसके बाद दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर 2020 को उसकी मौत हो गई थी।

Related Stories

राहुल गांधी को लिखा पत्र

पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी के नाम पत्र लिखकर कहा कि राहुल जी पत्र में लिखी हुई बातें गहराई से पढ़ें। राहुल जी 14 सितंबर 2020 को हुई घटना बहुत ही भयानक थी, उस घटना में मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था और उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई, जीभ भी काट दी गई। उसके बाद मेरी बेटी को मेरे परिवार के अनुमित के बिना शासन-प्रशासन ने रात के अंधेरे में 2.30 बजे केरोसिन डालकर जला दिया। राहुल जी आजतक मेरे परिवार को यह नहीं पता चला कि जलाई गई बॉडी किसकी थी।

नहीं मिली अभी तक नौकरी

आगे लिखा कि राहुल जी हमारे केस में सीबीआई जांच हुई थी उसमें चारों आरोपी दोषी थे, जांच होने से पहले मेरी बेटी ने मृत्यु से पहले बयान में चारों के नाम लिए थे और मेरी बेटी का समय से मेडिकल तक नहीं कराया गया। सीबीआई की चार्जशीट में सभी दोषी होने के बावजूद ट्रायल कोर्ट ने 3 आरोपियों को बिल्कुल बरी कर दिया और एक आरोपी को केवल 304 (एससी/एसटी एक्ट) में सजा सुनाई। सांसद जी आपको बताना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार ने मेरे परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अभी तक न नौकरी दी गई और न ही घर। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हमारे केस में स्वत: संज्ञान लिया था और 26-07-2022 को नौकरी और घर देने के संबंध में यूपी सरकार को एक आदेश पारित किया था, लेकिन आज तक योगी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया।

हम घरों में कैद और आरोपी आजाद घूम रहे

राहुल गांधी जी हमारा परिवार 2020 से सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने के बाद सीआरपीएफ की एक कंपनी हमारे पीड़िता परिवार की सुरक्षा में तैनात है। हमारा पूरा परिवार CRPF की कड़ी सुरक्षा में कैद वाली जिंदगी जी रहा है न कोई रोजगार है और न कोई रोजगार के लिए बाहर जा पा रहा है। घर में 3 बेटियां हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई तक नहीं हो पा रही। कोई भी टीचर जिम्मेदारी नहीं ले रहा। अत: मेरे परिवार के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है क्योंकि जो अपराधी जेल में थे वह बाहर खुले में घूम रहे हैं और उनके सभी काम हो रहे हैं लेकिन हम पीड़ित होकर भी घर में रहकर 4 साल के जेल की तरह सजा काट रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में हमारा पालन-पोषण कैसे चलेगा। राहुल जी हमें न्याय दिलाने का काम करें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement