Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा: सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहीं स्कूल बसें, 4 साल के बच्चे की मौत पर उठ रहे सवाल

हरियाणा: सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहीं स्कूल बसें, 4 साल के बच्चे की मौत पर उठ रहे सवाल

सिद्धार्थ के पापा गुलशन सिंह सड़क पर दौड़े और ड्राइवर को बस रोकने के लिए भी कहा लेकिन बस नहीं रुकी। वहीं सिद्धार्थ ने शाम करीब 5 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 25, 2022 15:30 IST
Haryana School Bus Case - India TV Hindi
Image Source : PTI Haryana School Bus Case 

Highlights

  • सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहीं स्कूल बसें
  • गुरुग्राम में कुछ दिन पहले शिकोहपुर स्टॉप पर हुआ था हादसा
  • स्कूल बस ने 4 साल के मासूम सिद्धार्थ सिंह को कुचल दिया

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ दिन पहले शिकोहपुर स्टॉप पर जो हादसा हुआ, वह हर मां-बाप के लिए दिल को दहला देने वाला है। दरअसल कुछ दिन पहले सेक्टर-78 के शिकोहपुर स्टॉप पर एक स्कूल बस ने 4 साल के मासूम सिद्धार्थ सिंह को कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। 

सिद्धार्थ के पापा गुलशन सिंह सड़क पर दौड़े और ड्राइवर को बस रोकने के लिए भी कहा लेकिन बस नहीं रुकी। वहीं सिद्धार्थ ने शाम करीब 5 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अपने फूल से बच्चे के शव को देखकर मां बेहोश हो गई और पिता का कलेजा कांप गया। 

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सिद्धार्थ की मौत की घटना के पीछे जिम्मेदार कौन है? इस घटना ने दिल्ली-एनसीआर के हर मां-बाप को हिलाकर रख दिया है और वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। 

हैरानी की बात तो ये है कि जब इस मामले की शुरुआती जांच की गई तो ये सामने आया कि दुर्घटना में शामिल बस में कंडक्टर ही नहीं था और ड्राइवर ने बिना आगे देखे ही बस बढ़ा दी, जिससे बच्चा बस के टायर के नीचे आ गया। वहीं अगर बस में कंडक्टर होता तो ये हादसा टल सकता था क्योंकि बसों में बच्चे उतारने और बैठाने का काम कंडक्टर ही करता है।

स्कूल बस में ना ही कंडक्टर था और ना ही जाली। ऐसे में स्कूल बस के नियमों को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। लोग मांग कर रहे हैं कि स्कूल बसों के लिए नई गाइडलाइंस बनाई जाएं और उनका सख्ती से पालन करवाया जाए।

स्कूल बसों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बसों में क्षमता से अधिक बच्चे भरे जा रहे हैं और बसों में सीसीटीवी भी नहीं हैं। उनकी रफ्तार भी कई बार तेज होती है। ऐसे में ये जरूरी हो गया है कि बस में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement