Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नूंह हिंसा : जिले के सभी एंट्री प्वाइंट सील, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात; स्कूल-कॉलेज बंद

नूंह हिंसा : जिले के सभी एंट्री प्वाइंट सील, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात; स्कूल-कॉलेज बंद

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन दंगाईयों की पहचान में जुट गया है। पूरे जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 01, 2023 8:07 IST, Updated : Aug 01, 2023 9:46 IST
नूंह हिंसा
Image Source : PTI नूंह हिंसा

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है। जिले के सभी एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है। पथराव और आगज़नी करने वालों की गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है। पूरे नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात से निपटने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों को तैनात किया गया है। 

स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद

किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए जिले में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।  एहतियात के तौर पर गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद करने का आदेश दिया गया।  वहीं पुलिस दंगाईयों के खिलाफ बड़ा एक्शन चला रही है। वीडियो के जरिए पुलिस दंगाईयों की पहचान करने में जुटी हुई है।

विहिप के जुलूस पर हमला

दरअसल सोमवार को नूंह जिले में  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का जूलूस गुजर रहा था। इस दौरान भीड़ ने जुलूस को रोकने की कोशिश की। पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। हिंसक भीड़ ने कई गाड़ियों को जला दिया। हिंसा में होमगार्ड के दो जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई । हिंसा की घटनाओं में कुल 45 लोग घायल हुए हैं। हिंसक भीड़ ने कुल 33 गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसा के चलते सड़क पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा।

मंदिर में छिपे थे करीब 2,500 लोग

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस ने नूंह के एक शिव मंदिर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इनमें श्रद्धालु और वे लोग शामिल थे जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान वहां शरण ली थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। (इनपुट-एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement