Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Haryana News: "हरियाणा की गठबंधन सरकार लुटेरों का गिरोह," पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का राज्य सरकार पर हमला

Haryana News: "हरियाणा की गठबंधन सरकार लुटेरों का गिरोह," पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का राज्य सरकार पर हमला

Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को राज्य की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उसे ‘लुटेरों का गिरोह’ करार दिया।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Sep 13, 2022 21:36 IST, Updated : Sep 13, 2022 21:36 IST
File Photo of Om Prakash Chautala
Image Source : PTI File Photo of Om Prakash Chautala

Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला(Om Prakash Chautala) ने मंगलवार को राज्य की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उसे ‘लुटेरों का गिरोह’ करार दिया। उन्होंने साथ ही वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर वह लाखों युवाओं को रोजगार देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने साजिश के तहत मुझे जेल भेजा और दुष्प्रचार किया कि मेरी पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन हमने देवीलाल के लगाए इनेलो को बचाए रखा।’’

'कांग्रेस ने साजिश के तहत मुझे जेल भेजा'

उल्लेखनीय है कि चौटाला 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण विभिन्न गांवों को देने के लिए भिवानी आए थे। चौटाला ने आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने साजिश के तहत मुझे जेल भेजा और दुष्प्रचार किया कि मेरी पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन हमने देवीलाल के लगाए इनेलो को बचाए रखा।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘‘आज मुख्यमंत्री आवास सूनसान रहता है। कोई फरियादी आता है तो पुलिस उसे पीटकर भगा देती है, पर हमारी सरकार बनने पर जनता सरकार के पास नहीं, बल्कि सरकार जनता के पास जाएगी।’’

हर मोर्चे पर सरकार विफल: चौटाला

हालमें पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया था कि प्रदेश में हर हाल में तीसरा मोर्चा बनकर रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है, स्कूलों में टीचर नहीं है, नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, रोजगार नहीं है और कहीं विकास नहीं है। हर मोर्चे पर सरकार विफल है, इस परिस्थिति को लोग बदलना चाहते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement