Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बढ़ते कोरोना के मामलों पर हरियाणा सरकार सख्त, गुरुग्राम, अंबाला समेत 5 जिलों में इन गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी

बढ़ते कोरोना के मामलों पर हरियाणा सरकार सख्त, गुरुग्राम, अंबाला समेत 5 जिलों में इन गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी

गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में पाबंदियां लागू होंगी। यह आदेश ऐसे दिन आया है जब राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 02, 2022 14:30 IST
Covid 3rd Wave Haryana 
Image Source : PTI Covid 3rd Wave Haryana 

Highlights

  • मुंबई, दिल्ली समेत कई महानगरों में बेतहाशा कोरोना के बढ़ रहे मामले
  • कई राज्यों ने उठाए सख्त कदम
  • तीसरी लहर के बीच पहुंचा देश

नयी दिल्ली: हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच अधिकारियों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पांच जिलों में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसरों को दो जनवरी से 12 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। 

गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में पाबंदियां लागू होंगी। यह आदेश ऐसे दिन आया है जब राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। 

आदेश के अनुसार, केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति की सलाह दी गयी है। मॉल और बाजार शाम पांच बजे तक खुल सकते हैं जबकि बार और रेस्त्रां 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

 

इनपुट- भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement