Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Har Ghar Tiranga: PM मोदी की अपील के बाद महबूबा मुफ्ती ने भी बदली डीपी, दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा

Har Ghar Tiranga: PM मोदी की अपील के बाद महबूबा मुफ्ती ने भी बदली डीपी, दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा

Har Ghar Tiranga: महबूबा के ट्विटर अकाउंट पर लगी तस्वीर नवंबर 2015 में हुई एक रैली की है, जिसे प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान संबोधित किया था। उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे।

Written By: Khushbu Rawal
Updated on: August 03, 2022 15:57 IST
Mehbooba Mufti Twitter DP- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Mehbooba Mufti Twitter DP

Highlights

  • महबूबा मुफ्ती की डीपी में दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा
  • मैंने अपनी डीपी बदल डाली, क्योंकि झंडा खुशी और गर्व का प्रतीक है- महबूबा
  • 'हमसे हमारा झंडा छीन लिया, लेकिन इसे हमारी सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता'

Har Ghar Tiranga: स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर होता दिख रहा है। देश में बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल तस्वीरों की जगह तिरंगा लगा दिया है। कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी पीएम मोदी की इस अपील का स्वागत किया है। इसी क्रम में PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगाई, जिसमें उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने राष्ट्र ध्वज व अब अमान्य हो चुका जम्मू-कश्मीर का झंडा दिख रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' जन आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने लोगों से दो से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया था। महबूबा ने नई डीपी लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से उसका झंडा भले ही ''छीन'' लिया गया हो, लेकिन इसे लोगों की सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता।

'हमारा झंडा नहीं मिटा सकते'

महबूबा के ट्विटर अकाउंट पर लगी तस्वीर नवंबर 2015 में हुई एक रैली की है, जिसे प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान संबोधित किया था। उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। महबूबा ने ट्वीट किया, ''मैंने अपनी डीपी बदल डाली, क्योंकि झंडा खुशी और गर्व का प्रतीक है। हमारे राज्य के ध्वज को भारतीय ध्वज से जोड़ा गया था, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इस जुड़ाव को खत्म करके इसे छीन लिया गया। आपने भले ही हमसे हमारा झंडा छीन लिया हो, लेकिन इसे हमारी सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता।''

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को संविधान के आर्टिकल 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर का झंडा अमान्य हो गया था।

राहुल गांधी ने लगाई नेहरू की फोटो
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की फोटो लगाई है। इस फोटो में पंडित नेहरू की हाथ में तिरंगा नजर आ रहा है। राहुल गांधी ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "देश की शान है, हमारा तिरंगा.. हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement