Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Happy Birthday Prabhas: प्रभास की फिल्म की हो रही थी स्क्रीनिंग, खुशी में फैंस ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग

Happy Birthday Prabhas: प्रभास की फिल्म की हो रही थी स्क्रीनिंग, खुशी में फैंस ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग

Happy Birthday Prabhas: आंध्र प्रदेश के एक थिएटर में रविवार को एक्टर प्रभास की फिल्म की स्क्रीनिंग पर खुशी जताते हुए फैंस ने पटाखे फोड़े। इस दौरान थिएटर में आग लग गई। घटना पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम कस्बे की है। वेंकटरमण थिएटर में उनकी फिल्म 'बिल्ला' की स्क्रीनिंग के दौरान प्रभास के फैंस ने पटाखे फोड़े।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 23, 2022 17:17 IST, Updated : Oct 23, 2022 17:17 IST
theater caught fire in Andhra Pradesh
theater caught fire in Andhra Pradesh

Highlights

  • प्रभास की फिल्म की हो रही थी स्क्रीनिंग
  • फैंस ने फिल्म की स्क्रीनिंग खुशी की में फोड़े पटाखे
  • आंध्र प्रदेश के एक थिएटर में लगी आग

Happy Birthday Prabhas: आंध्र प्रदेश के एक थिएटर में रविवार को एक्टर प्रभास की फिल्म की स्क्रीनिंग पर खुशी जताते हुए फैंस ने पटाखे फोड़े। इस दौरान थिएटर में आग लग गई। घटना पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम कस्बे की है। वेंकटरमण थिएटर में उनकी फिल्म 'बिल्ला' की स्क्रीनिंग के दौरान प्रभास के फैंस ने पटाखे फोड़े। साथ ही प्रभास का जन्मदिन भी मनाया। पटाखे से निकली चिंगारी से थिएटर की सीटों में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलते देखकर दर्शक दहशत में आ गए और बाहर की ओर भागे। गनीमत है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। थिएटर के कर्मचारियों ने फिल्म देख रहे कुछ लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

चाचा कृष्णम राजू के निधन से इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रहे प्रभास 

फिल्म 'बिल्ला' में प्रभास और उनके चाचा और अनुभवी अभिनेता कृष्णम राजू लीड रोल में है। हाल ही में कृष्णम राजू का निधन हो गया। जिसके कारण एक्टर इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में फिल्म को फिर से रिलीज किया गया। अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली 'बिल्ला' पहली बार 2009 में रिलीज हुई थी। इसे कृष्णम राजू के अपने बैनर 'गोपीकृष्ण मूवीज' के तहत बनाया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement