Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurugram Toll Plaza News: घामड़ोज टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने महिला पर बरसाए मुक्के, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी

Gurugram Toll Plaza News: घामड़ोज टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने महिला पर बरसाए मुक्के, CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी

Gurugram Toll Plaza News: मंगलवार दोपहर को हुई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में पीड़ितों और आरोपियों के बीच हाथापाई देखी जा सकती है।

Edited By: Khushbu Rawal
Published : Jul 29, 2022 18:19 IST, Updated : Jul 29, 2022 18:19 IST
Gurugram Toll Plaza
Image Source : TWITTER Gurugram Toll Plaza

Highlights

  • गुरुग्राम में टोल प्लाजा पर बाउंसरों की गुंडागर्दी, दंपति को पीटा
  • आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ का मामला दर्ज

Gurugram Toll Plaza News: गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर नवनिर्मित घामड़ोज टोल प्लाजा पर तैनात बाउंसरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बाउंसरों ने एक दंपति की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। वीडियो में पीड़ितों और आरोपियों के बीच हाथापाई देखी जा सकती है। मंगलवार दोपहर को हुई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी पूरी घटना कैद हो गई।

जानें क्या है पूरा मामला

शिकायत में गुरुग्राम के रायसीना गांव निवासी रितु यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ अपनी कार से रायसीना से मारुति कुंज जा रही थी। जब वह टोल प्लाजा पर पहुंची तो उन्होंने कार रोकी और टोल कर्मियों से बैरियर हटाने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया, "लेकिन टोल बाउंसर ने बैरियर हटाने के बजाय हमें जान से मारने की धमकी दी, जबकि अन्य वाहनों को बिना किसी बाधा के गुजरने दिया।"

रितु ने कहा, 'टोल प्लाजा पर उनके पति ने वहां तैनात एक कर्मचारी को बताया कि वह स्थानीय है और पास के ही गांव रायसीना में रहता है इसलिए नियमानुसार उनका टोल माफ है और टोल न लो। इस बात पर कर्मचारी भड़क गया और बदतमीजी करने लगा। इसी दौरान उनके सामने ही बैरिकेड्स हटाकर एक गाड़ी को बिना टोल वसूले जाने दिया गया।' उन्होंने बताया, "मेरे पति गाड़ी चला रहे थे और जब मैं कार से उतरी और बैरियर हटाने लगी, तो एक टोल बाउंसर आया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। कुछ मिनट बाद, एक और बाउंसर दौड़ता हुआ आया और उसने बोनट पर कूदकर हमारी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में उन्होंने मुझे और मेरे पति को पीटना शुरू कर दिया और हमारे साथ दुर्व्यवहार भी किया।"

महिला पर बरसाने लगा मुक्के
टोल प्‍लाजा पर लगे सीसीटवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पीड़ित की कार पर कूदने के साथ ही बाउंसर बाहर खड़ी महिला पर सीधे मुक्‍के बरसाने लगा जिससे वह नीचे गिर गई। अपनी पत्‍नी पर हमला होता देख जब पति कार से बाहर निकला उस पर भी आरोपी बाउंसर टूट पड़ा। बाउंसर पीड़ितों पर एक के बाद एक मुक्‍के बरसा ही रहा था कि वहां पर दूसरे कर्मचारी भी पहुंच गए और उन्होंने भी दंपति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी
शिकायत के बाद भोंडसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भोंडसी थाने के SHO इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया, "शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। आगे की जांच जारी है।" उन्होंने कहा, "हमने टोल प्लाजा प्रबंधन को उन गांवों के नाम के साथ बोर्ड लगाने के लिए कहा है, जिनके निवासियों को टोल भुगतान से छूट दी गई है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement