Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujrat News: AAP का दावा, 'केजरीवाल के दौरे से पहले पार्टी के अहमदाबाद कार्यालय पर छापा', पुलिस ने कहा: 'ऐसा कुछ हुआ ही नहीं'

Gujrat News: AAP का दावा, 'केजरीवाल के दौरे से पहले पार्टी के अहमदाबाद कार्यालय पर छापा', पुलिस ने कहा: 'ऐसा कुछ हुआ ही नहीं'

Gujrat News: आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव गढ़वी ने रविवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि अरविंद केजरीवाल के यहां पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद में आप कार्यालय पर छापा मारा। वे दो घंटे तक कार्यालय की तलाशी लेने के बाद चले गए क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला।’

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Sep 12, 2022 11:51 IST, Updated : Sep 12, 2022 12:19 IST
AAP claims Our Ahmedabad office was raided
Image Source : INDIA TV AAP claims Our Ahmedabad office was raided

Highlights

  • आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ने किया दावा
  • पुलिस ने किया किसी भी छापे से इंकार
  • आप ने प्रेस कांफ्रेंस करके लगाए आरोप

Gujrat News: दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोपों की राजनीति उफान पर थी ही कि अब यह राजनीति गुजरात पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने दावा किया है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में पार्टी कार्यालय पर छापा मारा है।, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। 

हालांकि गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने इस दावे का खंडन किया और कहा कि जब 'आप' के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि छापेमारी किसने की और वास्तव में क्या हुआ। बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे और उनका सोमवार और मंगलवार को ऑटो-रिक्शा चालकों, व्यापारियों, वकीलों और सफाई कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल में बैठकें करने का कार्यक्रम है। 

आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ने किया दावा 

आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव गढ़वी ने रविवार देर रात एक ट्वीट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के यहां पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद में आप कार्यालय पर छापा मारा। वे दो घंटे तक कार्यालय की तलाशी लेने के बाद चले गए क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला।’’ गढ़वी के ट्वीट को टैग करते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप को गुजरात के लोगों से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इसके कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) होश खो बैठी है। दिल्ली के बाद, उन्होंने गुजरात में भी छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली की तरह उन्हें गुजरात में भी कुछ नहीं मिला है।’’ 

पुलिस ने किया किसी भी छापे से इंकार 

हालांकि, नवरंगपुरा पुलिस थाना के निरीक्षक पी.के. पटेल ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई छापेमारी नहीं की गई थी। पटेल ने बताया कि, ‘‘छापे को लेकर गढ़वी के ट्वीट के बारे में जानकारी मिलने के बाद बाद मैं, व्यक्तिगत रूप से रविवार रात पार्टी कार्यालय गया और विवरण मांगा। लेकिन वहां मौजूद यज्ञेश नामक व्यक्ति सहित पार्टी नेताओं ने गढ़वी के दावे के मुताबिक कोई विवरण नहीं दिया कि कौन आया था और वास्तव में क्या हुआ।

आप ने प्रेस कांफ्रेंस करके लगाए आरोप 

वहीं गुजरात पुलिस के छापेमार कार्रवाई के इंकार करने के बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर गुजरात पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करके जवाब देंगे तो हम पुलिस की रेड के सुबूत रखेंगे।" उन्होंने दावा किया कि, "हमारे लोग उन पुलिसवालों को जानते हैं जो कल रेड मारने आए थे। उनकी लोकेशन हमारे ऑफिस की ही निकलेगी।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement