Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वडोदरा दंगा: दिवाली के रात हुई हिंसक झड़प में 20 आरोपी गिरफ्तार, 26 फरार

वडोदरा दंगा: दिवाली के रात हुई हिंसक झड़प में 20 आरोपी गिरफ्तार, 26 फरार

वडोदरा में दिवाली की रात दो गुटो के बीच दंगा हो गया। दंगाई ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। मिली जानकारी के मुताबिक, मामूली विवाद को लेकर ये झपड़ हुई थी। अब पुलिस ने मामले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब भी 26 लोग फरार बताए जाए रहे हैं।

Reported By : Nirnaya Kapoor Edited By : Shailendra Tiwari Published : Oct 26, 2022 10:29 IST, Updated : Dec 16, 2022 0:13 IST
वडोदरा दंगों में शामिल 20 लोग गिरफ्तार
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE (FILE) वडोदरा दंगों में शामिल 20 लोग गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात दंगा हो गया। इस दंगे में जमकर पथराव हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इलाके में भीषण आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा कि ये मामला एक मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुआ है। दोनों गुटों ने दिवाली की रात जमकर उत्पात मचाया है। जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने कई गाड़ियों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की है। इस दौरान दंगा कर रही भीड़ ने पुलिस टीम पर भी पेट्रोल बम फेंके हैं। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

46 लोगों पर FIR दर्ज

इस घटना को लेकर पुलिस अब एक्शन में दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने वडोदरा दंगों में कुल 46 लोगों के खिलाफ नामजद FIR की है। जिसमें से 20 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि 26 फरार बताए जा रहें हैं।

पकड़े गए 20 आरोपियों के नाम

  1.  गुमलमयुद्दीन गुलामरसुल दारूवाला
  2. दीपक जयंतीभाई राणा
  3. डेविड गोविंदभाई उर्फ गट्टू कहार
  4. मोहसिन रसूल खान पठान
  5. मोहम्मद सईद हनीफ भाई कुरैशी
  6. मोहम्मद हानिफ फकीर मोहम्मद कुरैशी
  7. फकीर मुहम्मद मुहम्मदनीफ कुरैशी
  8. मुहम्मद आसिफ मुहम्मदनीफ शेख
  9. इम्तियाज हुसैन गुलाम हुसैन सैय्यद
  10. सहजाद मोहमन्दनिफ मेमन
  11. मोइन मुहम्मद यूनुस मेमन
  12. मोहम्मदबीब अब्दुलरहमान उचवाला
  13. मोहम्मद याहया अब्दुलसत्तार कलदारी
  14. सुरेश द्वारका प्रसाद कहार
  15. मोहम्मद आरिफ इकबालभाई जमादार
  16. रेहान खान समीर खान पठान
  17. नीलेश गणेशभाई कहार
  18. किरण नारायण कहार
  19. अजीम दिलावर शेख
  20. अब्दुल कादिर दिलावर 

फरार 26 आरोपियों के नाम

  1. कमल इलियास
  2. तोसिफ उर्फ लखोटो
  3. फैजान उर्फ आमलेट
  4. तोकिर अनवर, एक बूट दुकानदार
  5. नीलेश उर्फ खाखड़ कहार
  6. राहुल मकोड़ो
  7. आकाश मुकेशभाई कहार
  8. राहुल पपियो
  9. विशाल उर्फ पाताला मुकेशभाई कहारी
  10. प्रणव उर्फ पन्नो राजूभाई कहार
  11. धनराज कहार
  12. भायलू कालकाप्रसाद कहार
  13. साजन मधुसूदन भोई
  14. भोलू उर्फ बाटला मुकेशभाई कहार
  15. मेहुल उर्फ तोता कहार
  16. भायलू उरपे बत्ती कहार
  17. मुरारी कहार
  18. बिस्मिलबानु बाबा खान पठान
  19. बाबा खान अयूब खान पठान
  20. अयूब खान हुसैन खान पठान
  21. इमरान हनीफभाई सैयद
  22. यूनुस अब्बास्मिया शेखो
  23. महबूबमिया कसममिया शेखो
  24. इब्राहिमिय्याह कसमियाह शैख
  25. इरफ़ान इब्राहिमिया शेख़
  26. कमाल इलियासभाई

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail