Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात: BSF ने कच्छ के पास हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया

गुजरात: BSF ने कच्छ के पास हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया

जी एस मलिक ने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 10, 2022 15:49 IST
Harami Nala Creek, Harami Nala, BSF Harami Nala Creek, Gujarat Harami Nala- India TV Hindi
Image Source : ANI REPRESENTATIONAL बीएसएफ ने पहले भी इस इलाके से पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं।

Highlights

  • BSF ने भारत-पाकिस्तान की समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया।
  • 9 नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं: BSF

अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान की समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके में मछली पकड़ने वाली 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब्ती के बाद BSF ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।

BSF के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने बताया, ‘नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस UAV (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। UAV के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली 9 नौकाएं दिखीं। BSF की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।’

जी एस मलिक ने कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे। मलिक ने कहा, ‘हमने 9 नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं। यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं, जिन्होंने हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ किया।’

मलिक ने कहा कि नौकाओं की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए वह गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement