Highlights
- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
- जगमाल वाला को सोमनाथ, अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर को देवदर से टिकट मिला
- राजकोट रूरल से वशराम सगठिया, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया को टिकट मिला
Gujarat Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी में अहम भूमिका निभा रहे कई लोगों को इस सूची में जगह दी गई है। जगमाल वाला को सोमनाथ, अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर, भीमाभाई चौधरी को देवदर से टिकट मिला है। वहीं राजकोट रूरल से वशराम सगठिया, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया को टिकट दिया गया है।
गुजरात चुनावों के लिए AAP कर रही जोरदार तैयारी
आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात चुनावों को लेकर तैयारियां कर रही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल सोमवार को गुजरात दौरे पर भी थे। इस दौरान उन्होंने जनता को ये गारंटी दी थी कि जो कह रहा हूं वह करूंगा। अगर 5 साल में अपनी बात पूरी ना कर पाऊं तो धक्के मारकर बाहर निकाल देना।
रोजगार की दी थी गारंटी
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ये भी कहा था कि वह रोजगार की गारंटी दे कर जा रहे हैं। केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा था। उन्होंने अपनी गारंटी पेश करते हुए कहा था कि हम 5 साल के दौरान हर बेरोजगार को रोजगार देंगे और रोजगार नहीं मिलने तक 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके अलावा उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालने, पेपर लीक के लिए सख्त कानून बनाने और सहकारिता क्षेत्र में नौकरी का सिस्टम ठीक करने की बात कही थी।
विरोधियों पर साधा निशाना
इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विरोधियों पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि लोग मुझे गाली देते हैं कि मैं फ्री रेवड़ी बांट रहा हूं, जबकि ये लोग अपनी सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांटते हैं या स्विस बैंक ले जाते हैं। अभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस हालही में शुरू हुआ था लेकिन वह खराब हो गया। इसका मतलब है कि उसमें भी फ्री की रेवड़ी बांटी गई? अब केवल जनता की फ्री रेवड़ी चलेगी और किसी की नहीं।