Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असम में कल से पटरियों पर दौड़ेगी northeast की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें पूरी डिटेल्स

असम में कल से पटरियों पर दौड़ेगी northeast की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें पूरी डिटेल्स

असम को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह ट्रेन अबतक की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। कल यानी सोमवार, 29 मई को पीएम मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Kajal Kumari Updated on: May 28, 2023 20:44 IST
vande bharat express for assam- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO असम को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: असम वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। असम को कल यानी, सोमवार 29 मई 2023 को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नव विद्युतीकृत खंडों को समर्पित करेंगे और नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 29 मई को दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी, जो गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक की यात्रा 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जबकि मौजूदा सबसे तेज ट्रेन समान यात्रा को कवर करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।

अब तक की सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस

असम के लिए चलने वाली पहली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के लोगों को गति और आराम से यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली यह ट्रेन दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करेगी। वंदे भारत 5 घंटे 30 मिनट में यात्रा को कवर करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज ट्रेन समान यात्रा को कवर करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।

यह सप्ताह में छह दिन संचालित होगी और एनजेपी-हावड़ा और हावड़ा-पुरी ट्रेनों के बाद पश्चिम बंगाल में तीसरी वंदे भारत होगी।

यह भारत की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

प्रधानमंत्री 182 रूट किलोमीटर के नए विद्युतीकृत खंडों को भी समर्पित करेंगे। इससे ट्रेनों को तेज गति से चलाने और ट्रेनों के चलने के समय को कम करने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रदान करने में मदद मिलेगी। यह मेघालय में प्रवेश करने के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलने वाली ट्रेनों के लिए भी दरवाजे खोलेगा।

प्रधानमंत्री असम के लुमडिंग में एक नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन करेंगे। यह नई सुविधा इस क्षेत्र में परिचालन कर रहे डेमू रेक को बनाए रखने में सहायक होगी, जिससे बेहतर परिचालन व्यवहार्यता प्राप्त होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement